Advertisment

बस्तर कलेक्टर ने गाया तू ही रे गाना: हिंदी और कन्नड़ में मिक्स सॉन्ग किया रिकॉर्ड, आवाज सुनकर हो जाएंगे मदहोश

Bastar Collector Vijay Dayaram: बस्तर कलेक्टर ने गाया तू ही रे गाना: हिंदी और कन्नड़ में मिक्स सॉन्ग किया रिकॉर्ड, आवाज सुनकर हो जाएंगे मदहोश

author-image
Harsh Verma
बस्तर कलेक्टर ने गाया तू ही रे गाना: हिंदी और कन्नड़ में मिक्स सॉन्ग किया रिकॉर्ड, आवाज सुनकर हो जाएंगे मदहोश

Bastar Collector Vijay Dayaram: बस्तर जिला के कलेक्टर विजय दयाराम के. ने 'तू ही रे' गाना गाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. उन्होंने 'तू ही रे' गाना कन्नड़ और हिंदी में रिकॉर्डिंग कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट साझा किया है. लोग कलेक्टर की इस सुरीली आवाज और टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisment

बताया गया कि कलेक्टर विजय दयाराम के. ने इस हिंदी और कन्नड़ में मिक्स सॉन्ग को जगदलपुर की बादल अकादमी में रिकॉर्ड किया है. कलेक्टर का गाया लगभग 1 मिनट 54 सेकंड का ये गाना अब वायरल होने लगा है. हालांकि कलेक्टर का ये पहला गाना नहीं है. विजय दयाराम के. इससे पहले भी बस्तर की क्षेत्रीय बोली हल्बी में गाना गा चुके हैं. वे उस समय भी सुर्खियों में छाए थे.


   संस्कृति को सहेजने जगदलपुर में बादल अकादमी की स्थापना

जगदलपुर में बस्तर की संस्कृति को सहेजने के लिए बादल अकादमी की स्थापना की गई है. इस अकादमी में रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बनकर तैयार हो गया है. यहां सबसे पहला आमी आव बस्तरिया हल्बी गीत भी कलेक्टर ने खुद गाया था.

Advertisment

कलेक्टर का गाना गाकर वीडियो जारी करना बस्तर में रिकॉर्डिंग स्टूडियो की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का भी एक तरीका है. इससे संगीत में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को रिकॉर्डिंग के लिए कहीं और ना जाना पड़े. खुद के ही जिले में यह सुविधा मिले. बता दें कि स्टूडियो को घंटे के हिसाब से कुछ फीस के साथ बुक किया जा सकता है.

   कौन हैं IAS विजय दयाराम?

[caption id="" align="alignnone" width="604"]publive-image विजय छत्तीसगढ़ कैडर के 2015 बैच के IAS हैं[/caption]

Advertisment

आईएएस (IAS) विजय दयाराम के. अभी बस्तर जिले में पदस्थ हैं. जो कर्नाटक के रहने वाले हैं. विजय छत्तीसगढ़ कैडर के 2015 बैच के IAS हैं. उनके पिता किसान थे. उन्होंने गरीबी में अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. विजय दयाराम को गाने का शौक है. दयाराम कई बार हिंदी सॉन्ग भी रिकॉर्ड कर चुके हैं.

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर शुरू की थी. विजय पहली कोशिश में असफल रहे, लेकिन दूसरे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया था. मां ने गहने गिरवी रख कर विजय को दिल्ली यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कराने के लिए भेजा था.

विजय दयाराम की शादी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) सुप्रीदा से हुई है. उनका एक बच्चा भी है. यहां बताते चलें कि साल 2015 में छत्तीसगढ़ कैडर मिलने के बाद विजय की पहली पोस्टिंग ट्रेनिंग के लिए राजनांदगांव जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर हुई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Raipur News: पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज, डिलीवरी बॉय पर कुत्तों ने किया था हमला, घर में छोड़ने गया था पार्सल
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: निलंबित आईएएस अनिल टुटेजा को ले गई यूपी पुलिस, कल मेरठ कोर्ट में कर सकती है पेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें