Bastar CG News: बस्तर में आलू की आवक आगरा से और प्याज की नासिक से होती है। दोनों ही जगहों पर आलू-प्याज की नई फसल अभी तक तैयार नहीं हुई है।
इसका सीधा असर स्थानीय बाजार पर दिखाई दे रहा है। आलू के दाम बढ़कर 50 रुपए और प्याज के 45-50 रुपए तक जा पहुंचे हैं। बीते एक पखवाड़े से तेवर दिखा रहा टमाटर भी फिलहाल 60-70 रुपए पर ही टिका हुआ है।
बढ़ी कीमतों ने बजट बिगाड़ा
जगदलपुर में फुटकर व्यापारी संघ के सचिव हरेश नागवानी का कहना है कि अभी उत्पादन कम है और इसका उत्पादन यहां नहीं, यूपी और महाराष्ट्र में होता है। इसके दाम अगले महीने से डाउन हो सकते हैं.
बढ़ी कीमतों ने न केवल गृहणियों का बजट बिगाड़ा है, बल्कि सब्जी से जायका भी छीन लिया है। बगैर आलू और बगैर प्याज के कोई भी सब्जी में न तो स्वाद आता है न रंगत। ऐसे में कीमत चाहे जितनी भी हो, खरीदना मजबूरी है।
दूसरे राज्यों पर निर्भरता की वजह से बन रहे यह हालात
आलू-प्याज के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता की वजह से यह हालात बन रहे हैं। बाजार सूत्र बता रहे हैं कि आने वाले लंबे समय तक आपूर्ति को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में कीमतों में और उछाल संभव है।
संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के व्यापारी बता रहे हैं कि अगले महीने ही नई फसल बाजार में पहुंचेगी। आवक तो संभव है, लेकिन गाड़ी भाड़ा और नई फसल की बढ़ी हुई कीमत खरीददारों से ही वसूली जाएगी।
नया प्याज आने में अभी 6 महीने का समय
फुटकर व्यवसायी संजीव पाणिग्रही का कहना है कि नया प्याज आने में अभी 6 महीने का समय है। यह फसल माहाराष्ट्र से आती है. जिसका भाड़ा भी बढ़ा हुआ है. जिसकी वजह से स्टॉक करने वाले बढ़ा कर भेज रहे हैं.
इसलिए ग्राहकों को राहत मिलेगी, इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है। सब्जियां महंगी होने से आम आदमी के बजट के साथ जायके पर भी असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें: GPM Murder: एक्स गर्लफ्रेंड की बीच बाजार में हत्या के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, चाकू से किया था ताबड़तोड़ हमला