बस्‍तर पंडुम 2025 महोत्‍सव: छत्‍तीसगढ़ आदिवासी संस्‍कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने संभाग स्‍तर पर इवेंट, देखें शेड्यूल

Chhattisgarh Bastar Adivasi Pandum 2025 Mahotsav Details Update सीएम विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, इस महोत्सव के माध्यम से बस्तर संभाग की समृद्ध लोककला, रीति-रिवाज, पारंपरिक जीवनशैली और सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Bastar Adivasi Pandum Mahotsav

Bastar Adivasi Pandum Mahotsav

हाइलाइट्स 

12 मार्च से शुरू होगा बस्‍तर पंडुम महोत्‍सव 

तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे इवेंट 

जनजातीय संस्‍कृति को बढ़ावा देने पहल

Bastar Adivasi Pandum Mahotsav: छत्तीसगढ़ अनूठी आदिवासी संस्कृति और परंपराओं से भी जाना जाता है। इन्‍हीं परंपराओं को जीवंत रखने के उद्देश्य से बस्तर पंडुम 2025 का आयोजन 12 मार्च से आयोजित होगा। सीएम विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप, इस महोत्सव के माध्यम से बस्तर (Bastar Adivasi Pandum Mahotsav) संभाग की समृद्ध लोककला, रीति-रिवाज, पारंपरिक जीवनशैली और सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल बस्तर के प्रतिभाशाली कलाकारों को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि उनकी कला को नई पहचान और प्रोत्साहन भी देगा।

बस्तर पंडुम 2025 के मुख्य आकर्षण

जनजातीय नृत्य, गीत और नाट्य प्रदर्शन

पारंपरिक वाद्ययंत्र, वेशभूषा और आभूषण

शिल्प और चित्रकला प्रदर्शनी

जनजातीय व्यंजन और पारंपरिक पेय

[caption id="attachment_774559" align="alignnone" width="617"]CG Bastar Adivasi Pandum Mahotsav बस्‍तर आदिवासी संस्‍कृति को मिलेगा बढ़ावा (फाइल फोटो)[/caption]

प्रतियोगिताओं का आयोजन

यह महोत्सव (Bastar Adivasi Pandum Mahotsav) तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा-

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता: 12 से 20 मार्च

जिला स्तरीय प्रतियोगिता: 21 से 23 मार्च

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता: 1 से 3 अप्रैल (दंतेवाड़ा में)

प्रत्येक स्तर पर प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन

प्रतिभागियों के प्रदर्शन को मौलिकता, पारंपरिकता और प्रस्तुति के आधार पर अंक दिए जाएंगे। विजेताओं (Bastar Adivasi Pandum Mahotsav) के चयन के लिए एक विशेष समिति बनाई गई है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आदिवासी समाज के वरिष्ठ मुखिया, पुजारी और अनुभवी कलाकार शामिल होंगे। इससे प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनी रहेगी और पारंपरिक लोककला को न्याय मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Holi Holiday 2025:  उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द, अस्पतालों में अलर्ट मोड पर तैनाती

विशेष अतिथि और आमंत्रित व्यक्ति

Chattisgarh Bastar Adivasi Pandum Mahotsav

आयोजन में समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। यह महोत्सव (Bastar Adivasi Pandum Mahotsav) बस्तर की संस्कृति को समझने और उसका सम्मान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

बस्तर पंडुम 2025 का महत्व

यह महोत्सव (Bastar Adivasi Pandum Mahotsav) सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं है, बल्कि बस्तर की गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने तथा उन्हें वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का प्रयास है। यह आयोजन बस्तर के कलाकारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपनी कला और परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ एक नई पहचान भी बना सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: गर्भगृह में प्रवेश करने पर 29 विधायक निलंबित, स्‍थगन प्रस्‍ताव को लेकर हुआ जमकर हंगामा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article