Basavaraj Bommai filed Nomination: सीएम बोम्मई ने आज दाखिल किया नामांकन ! जीत का किया एलान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

Basavaraj Bommai filed Nomination: सीएम बोम्मई ने आज दाखिल किया नामांकन ! जीत का किया एलान

बेंगलुरु Basavaraj Bommai filed Nomination इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

नामांकन दाखिल कर किया जीत का एलान

यहां पर सीएम बोम्मई ने जहां पर सभी की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया है वहीं पर दाखिल करने के बाद अपनी जीत का भी एलान किया। आपको बता दें  कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब एक महीना भी नहीं शेष बचा है। 10 मई को कर्नाटक में चुनाव होने हैं और 13 को नतीजे आएंगे।

पूर्व सीएम येदियुरप्पा के करीबी ने जॉइन की जेडीएस

आपको बताते चलें कि,  बागलकोट से कांग्रेस नेता देवराज पाटिल और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी रहे बीजेपी नेता एनआर संतोष ने एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में जेडीएस जॉइन कर ली है। बताया जा रहा है कि,  संतोष, अरासिकेरे से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, इसलिए उन्होंने कुमारस्वामी की पार्टी JDS जॉइन कर ली।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article