नई दिल्ली। Basant Panchami 2023: मां सरस्वती पूजन का पर्व बसंत पंचमी का त्योहार इस साल 26 जनवरी यानि कल मनाया जाएगा। मान्यता अनुसार इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को मां बसंत पंचमी के जन्मोत्सव के रूप में किया जाता है। Basant Panchami 2023: इस दिन कुछ कार्यों को करना वर्जित माना जाता है। चलिए जानते हैं कौन से हैं वे काम, जिन्हें इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। साथ ही हम आपको बताने जा रहे हैं कि छात्रों को कुछ उपाय हैं जो जरूर करना चाहिए।
मां सरस्वती की तस्वीर —
बसंत पंचमी के दिन छात्रों को अपने पढ़ने वाले कमरे में मां सरस्वती का चित्र या प्रतिमा अवश्य लगाना चाहिए। ये प्रतिमा बच्चों के ठीक सामने रखें। ऐसा करना बच्चों को एकाग्रता और ज्ञान में वृद्धि करता है। चाहें तो अपनी स्टडी टेबल पर मां सरस्वती की प्रतिमा भी रखी जा सकती है।
पूर्व दिशा में मुख करके पढ़ें —
बच्चों को जब भी पढ़ाएं तो ध्यान रखें कि उसका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो। इस बात का भी ध्यान रखना है कि पढ़ते समय छात्र की रीढ़ एकदम सीधी रहे। बसंत पंचमी के दिन से इस उपाय को करने से विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त मिलने लगते हैं।
कैसी हो स्टडी टेबिल —
ध्यान रखें कि पढ़ाई की टेबिल एकदम दीवार से सटी न हो। दोनों के बीच पर्याप्त स्पेस होना चाहिए। ये उपाय शिक्षा के मोर्चे पर हमेशा सफल बनाएगा।
जॉब की तैयारी होगी —
अगर पढ़ाई करने के बाद आप जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपको हमेशा उत्तर दिशा में बैठकर तैयारी करनी चाहिए। ये यह वास्तु टिप्स आपको पेशेवर जीवन में एक अच्छी नौकरी खोजने की दिशा में सफलता दिलाएगा।
पढ़ाई की टेबल-
पढ़ाई-लिखाई में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए स्टडी टेबल से जुड़े बदलाव भी जरूरी हैं। अगर ये बदलाव खासतौर पर बसंत पंचमी के दिन करने से परिणाम शुभ होते हैं। ध्यान रखें कि स्टडी टेबल आयताकार हो। साथ ही ध्यान रखें इस टेबिल पर किताबों का ढेर न हो। इतना ही नहीं ध्यान रखें कि यहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
Basant Panchami 2023 : सरस्वती पूजन 26 जनवरी को, भूलकर भी न करें ये काम, जानें पूजा मुहूर्त और महत्व