बड़वानी। खंडवा-बड़ोदा स्टेट हाई-वे टोल टैक्स के पास Barwani Car Accident सड़क हादसे में एक कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार रोड़ किनारे गड्ढे के पलट गई जिससे कार सवार पति व बच्चा घायल हो गया जबकि पत्नी की मौत हो गई है। जानकरी के अनुसार जुलवानिया थाने पर पदस्थ आरक्षक सतीश पाटीदार अपनी पत्नी प्रिया पाटीदार जो कि जुलवानिया स्वास्थ्य केंद्र में एनएम के पद पर पदस्थ अपने 6 साल के बेटे हनी के साथ अपने गृह गांव खरगोन के ग्राम डालका जा रहे थे। तभी ग्राम रुई टोल टैक्स के पास सड़क दुर्घटना में कार गड्ढे में पलट गई।
पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई
हादसे में आरक्षक व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरक्षक व बेटा को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जुलवानिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतिका के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार आरक्षक अपने परिवार के साथ ग्राम डालका में अपने परिजनों से मिलने जा रहा था। उधर जुलवानिया थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।