Barmer Fire Accident: सड़क हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, पीएम ने मुआवजे की घोषणा..

Barmer Fire Accident: सड़क हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, पीएम ने मुआवजे की घोषणा..Barmer Fire Accident: 11 people died in road accident so far, PM announced compensation ..

Barmer Fire Accident: सड़क हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, पीएम ने मुआवजे की घोषणा..

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। ज़िला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के अनुसार यह हादसा बाँदियावस के पास बस और ट्रक में टक्कर से हुआ। टक्कर के बाद बस और ट्रक में आग लग गई, जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 10 शव घटनास्थल पर मिले हैं, एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को जोधपुर रेफ़र किया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में बाड़मेर के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर उन्हें राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।’’

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article