Advertisment

Blanket Smell Removing Tips: बारिश में रजाई-कंबल से आ रही है बदबू? बिना धूप के ऐसे करें सीलन की दुर्गंध का सफाया

Blanket Smell Removing Tips: बरसात के मौसम में रजाई और कंबलों में सीलन की वजह से बदबू आना आम बात है। जानिए बिना धूप के रजाई-कंबल से दुर्गंध दूर करने के 5 आसान घरेलू नुस्खे जैसे बेकिंग सोडा, सिरका, कपूर और नीम के पत्ते।

author-image
anjali pandey
Blanket Smell Removing Tips: बारिश में रजाई-कंबल से आ रही है बदबू? बिना धूप के ऐसे करें सीलन की दुर्गंध का सफाया

बारिश का मौसम जहां हरियाली और ताजगी लाता है, वहीं नमी और सीलन से जुड़ी परेशानियां भी घरों में आम हो जाती हैं। खासकर रजाई और कंबल जैसे भारी कपड़ों में जब धूप नहीं मिलती, तो उनमें से सीलन की दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में लोग अक्सर परेशान रहते हैं कि आखिर बिना धूप के कैसे इनकी बदबू दूर की जाए।

Advertisment

घरेलू नुस्खों से मिलेगा आसान समाधान

बरसात के मौसम में अगर आपके घर की रजाई-कंबल से बदबू आ रही है, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं:

1. बेकिंग सोडा से करें दुर्गंध का खात्मा

publive-image

बेकिंग सोडा नमी और बदबू को सोखने में बेहद असरदार है। रजाई या कंबल पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथ से वैक्यूम क्लीनर या ब्रश से साफ करें। इससे बदबू काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

2. सिरका और पानी का स्प्रे करें

publive-image

एक स्प्रे बॉटल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका (विनेगर) और पानी मिलाएं। इसे रजाई-कंबल पर हल्के से स्प्रे करें और हवादार जगह पर सूखने के लिए रखें। सिरका बैक्टीरिया और दुर्गंध को दूर करने में सहायक होता है।

Advertisment

3. नीम के पत्ते या कपूर से भगाएं सीलन

publive-image

नीम के पत्तों और कपूर में एंटीफंगल गुण होते हैं। इन्हें कपड़ों के बीच में कुछ घंटों के लिए रखें। ये नमी सोखकर बदबू को खत्म कर देते हैं और रजाई में एक ताज़गी भरी खुशबू भर देते हैं।

4. हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

publive-image

अगर धूप नहीं है, तो कम तापमान पर हेयर ड्रायर का उपयोग करें। रजाई के अलग-अलग हिस्सों को धीरे-धीरे सुखाएं। ध्यान रखें कि ड्रायर का तापमान ज़्यादा न हो वरना कपड़े की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है।

5. कॉफी बीन्स और चारकोल भी असरदार

publive-image

कॉफी बीन्स या ऐक्टिवेटेड चारकोल को छोटी थैलियों में भरकर रजाई-कंबल के पास रखें। ये नमी और बदबू को जल्दी सोख लेते हैं।

Advertisment

हवादार जगह पर रखें कपड़े

इन सभी उपायों के साथ, कोशिश करें कि रजाई और कंबल को हवादार जगह पर फैलाकर रखें। समय-समय पर हवा लगने से भी दुर्गंध कम होती है।

ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट चबाएं नीम की पत्तियां, मिलेंगे ये शानदार फायदे

बरसात में बदबू रजाई में सीलन कैसे हटाएं बिना धूप के रजाई सुखाना कंबल से बदबू हटाने का तरीका घरेलू उपाय सीलन बेकिंग सोडा रजाई सिरका और कपूर से दुर्गंध बारिश में कपड़ों से बदबू how to remove smell from blanket in rainy season monsoon damp smell solution remove moisture from quilts baking soda for blanket smell no sunlight blanket drying tips home remedies for musty smell neem leaves for moisture vinegar spray for odor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें