/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Q4vcepkp-nkjoj-67.webp)
बारिश का मौसम जहां हरियाली और ताजगी लाता है, वहीं नमी और सीलन से जुड़ी परेशानियां भी घरों में आम हो जाती हैं। खासकर रजाई और कंबल जैसे भारी कपड़ों में जब धूप नहीं मिलती, तो उनमें से सीलन की दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में लोग अक्सर परेशान रहते हैं कि आखिर बिना धूप के कैसे इनकी बदबू दूर की जाए।
घरेलू नुस्खों से मिलेगा आसान समाधान
बरसात के मौसम में अगर आपके घर की रजाई-कंबल से बदबू आ रही है, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं:
1. बेकिंग सोडा से करें दुर्गंध का खात्मा
![]()
बेकिंग सोडा नमी और बदबू को सोखने में बेहद असरदार है। रजाई या कंबल पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें और 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथ से वैक्यूम क्लीनर या ब्रश से साफ करें। इससे बदबू काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
2. सिरका और पानी का स्प्रे करें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Homemade-Non-Toxic-Vineagar-Water-Spray-10-1024x683-1.webp)
एक स्प्रे बॉटल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका (विनेगर) और पानी मिलाएं। इसे रजाई-कंबल पर हल्के से स्प्रे करें और हवादार जगह पर सूखने के लिए रखें। सिरका बैक्टीरिया और दुर्गंध को दूर करने में सहायक होता है।
3. नीम के पत्ते या कपूर से भगाएं सीलन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0mzEtF47-collage-maker-12-jul-2023-05-14-pm-5962-1689162373.webp)
नीम के पत्तों और कपूर में एंटीफंगल गुण होते हैं। इन्हें कपड़ों के बीच में कुछ घंटों के लिए रखें। ये नमी सोखकर बदबू को खत्म कर देते हैं और रजाई में एक ताज़गी भरी खुशबू भर देते हैं।
4. हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/hair-dryer.avif)
अगर धूप नहीं है, तो कम तापमान पर हेयर ड्रायर का उपयोग करें। रजाई के अलग-अलग हिस्सों को धीरे-धीरे सुखाएं। ध्यान रखें कि ड्रायर का तापमान ज़्यादा न हो वरना कपड़े की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है।
5. कॉफी बीन्स और चारकोल भी असरदार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/safe-to-eat-coffee-beans-1296x728-feature.webp)
कॉफी बीन्स या ऐक्टिवेटेड चारकोल को छोटी थैलियों में भरकर रजाई-कंबल के पास रखें। ये नमी और बदबू को जल्दी सोख लेते हैं।
हवादार जगह पर रखें कपड़े
इन सभी उपायों के साथ, कोशिश करें कि रजाई और कंबल को हवादार जगह पर फैलाकर रखें। समय-समय पर हवा लगने से भी दुर्गंध कम होती है।
ये भी पढ़ें: सुबह खाली पेट चबाएं नीम की पत्तियां, मिलेंगे ये शानदार फायदे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें