Advertisment

Baarish Mein Dengue Malaria Se Kese Bache: बारिश में डेंगू-मलेरिया से ऐसे करें बचाव, अपनाएं ये आसान तरीके

Baarish Mein Dengue Malaria Se Bachne Ke Upay: बारिश के मौसम में मच्छर बढ़ने लगते है। ऐसे में डेंगू-मलेरिया और मच्छरों से होने वाली कई अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जानिए बारिश में डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचने के तरीके। barish-mein-dengue-malaria-se-kaise-bache-gharelu-upay-monsoon 2025 health-care-tips--hindi news-azx

author-image
Ashi sharma
Baarish Mein Dengue Malaria Se Kese Bache

Baarish Mein Dengue Malaria Se Kese Bache

Baarish Mein Dengue Malaria Se Bachne Ke Upay: बारिश के मौसम में मच्छर बढ़ने लगते है। ऐसे में डेंगू-मलेरिया और मच्छरों से होने वाली कई अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisment

इन बीमारियों से बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। यदि सावधानी बरती जाए तो इस से बचाव किया जा सकता है।  जानिए बारिश में खुद को अपने परिवार को डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से कैसे बचाएं।

मलेरिया के लक्षण

[caption id="attachment_844620" align="alignnone" width="982"]publive-image मलेरिया के लक्षण[/caption]

डेगू और मलेरिया दोनों ही मच्छरों से फैलने वाली खतरनाक बीमारियां हैं, लेकिन इन दोनों बीमारियो के लक्षण अलग-अलग हैं।

Advertisment

आमतौर पर मलेरिया में शाम को बुखार के साथ ठंड लगने, वीकनेस और कंपकंपी की शिकायत होती है।

डेंगू के लक्षण

[caption id="attachment_844621" align="alignnone" width="975"]publive-image डेंगू के लक्षण[/caption]

डेंगू में तेज बुखार के साथ जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द (joint and muscle pain), सिरदर्द, थकान और त्वचा पर चकत्ते (Skin rashes) या लाल दाने निकलते हैं।

Advertisment

इन सिम्टम्स के बेसिस पर इन दोनों बीमारियों की पहचान की जा सकती है।

पानी जमा न होने दें

[caption id="attachment_844622" align="alignnone" width="971"]publive-image पानी जमा न होने दें[/caption]

बारिश के रुके हुए पानी में मच्छर अंडे देते हैं। ऐसे में फूलों के गमलों, बाल्टियों, कूलर, पुराने टायर और खुले कंटेनरों में पानी इकट्ठा न होने दें।

नालियों और गटर की समय-समय पर सफाई करते रहें ताकि मच्छरों पैदा न हों।

मॉस्किटो रेपेलेंट लगाएं

[caption id="attachment_844623" align="alignnone" width="963"]publive-image मॉस्किटो रेपेलेंट लगाएं[/caption]

Advertisment

मच्छरों के काटने से बचने के लिए शरीर की खुली जगह पर मच्छर भगाने वाली दवाइयां (Mosquito Repellent) या एसेंशियल ऑयल (Essential Oils) का इस्तेमाल करें।

इसके लिए डीईईटी (DEET), पिकारिडिन (Picaridin) और नींबू-नीलगिरी तेल युक्त रिपेलेंट्स प्रभावी माने जाते हैं।

कॉइल और वेपोराइज़र

[caption id="attachment_844624" align="alignnone" width="963"]publive-image कॉइल और वेपोराइज़र[/caption]

सुबह और शाम के समय मच्छर ज्यादा एक्टिव होते हैं। ऐसे समय घर में मच्छर मारने वाली कॉइल (Mosquito Killer Coil) या वेपोराइज़र (Vaporizer) का इस्तेमाल करें। इससे मच्छर दूर भागेंगे।

यह भी पढ़ें- Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश में घर को सांपों से बचाने के लिए लगाएं ये पौधे, दूर भागेंगे सांप

मच्छरदानी और जाली लगाएं

[caption id="attachment_844625" align="alignnone" width="976"]publive-image मच्छरदानी और जाली लगाएं[/caption]

रात को सोते समय बिस्तर पर मच्छरदानी लगाएं और दरवाजों-खिड़कियों पर जाली का इस्तेमाल करें ताकि मच्छर घर के अंदर न घुस सकें।

सफाई रखें

[caption id="attachment_844626" align="alignnone" width="968"]publive-image सफाई रखें[/caption]

घर के साथ उसके आसपास की जगह साफ-सफाई पर रखें।

घर में रोज झाड़ू-पोछा करें और किसी भी जगह पर पानी इकट्ठा न होने दें ताकि मच्छर पनप न सकें।

इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाएं

[caption id="attachment_844627" align="alignnone" width="978"]publive-image इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाएं[/caption]

इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले फूड आइटम्स जैसे खट्टे फल, पालक, बादाम, पपीता और ग्रीन टी को अपने आहार में शामिल करें ताकि डेंगू-मलेरिया के इंफेक्शन से बचा जा सके।

डॉक्टर से सलाह लें

[caption id="attachment_844628" align="alignnone" width="973"]publive-image डॉक्टर से सलाह लें[/caption]

अगर किसी को तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी या कमजोरी महसूस हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर से कांटेक्ट करें।

ये लक्षण डेंगू या मलेरिया के हो सकते हैं और समय पर इलाज जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Baarish Mein Gehu Ko Ghun Se Bachane Ke Upay: मानसून में खराब हो जाता है गेहूं, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Health News Hindi Monsoon health tips barish mein dengue barish mein malaria dengue se kaise bache malaria se kaise bache gharelu upay dengue malaria barish mein health care dengue malaria prevention hindi monsoon care hindi dengue malaria gharelu upchar barish mein bimari se bachav Baarish Mein Dengue Malaria Se Bachne Ke Upay Baarish Mein Dengue Malaria Se Kese Bache
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें