Monsoon Freshness Tips: बारिश में घर से आ रही सीलन की बदबू? इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में फ्रेश होगा रूम

Barish Me Kamre Ki Badbu Kaise Hataye : बारिश के मौसम में कमरे में सीलन की बदबू से परेशान हैं? जानिए कॉफी, बेकिंग सोडा, एसेंशियल ऑयल्स और वेंटिलेशन जैसी आसान ट्रिक्स जो मिनटों में कमरे को फ्रेश बना देंगी।

Monsoon Freshness Tips: बारिश में घर से आ रही सीलन की बदबू? इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में फ्रेश होगा रूम

Monsoon Room Freshness Tips: बारिश का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतनी ही परेशानी लेकर आता है। फिर वो सीलन और कमरे में फैली बदबू हो या फिर दीवार पर आ रही नमी हो। खासतौर पर पुराने घरों में या जहां वेंटिलेशन की व्यवस्था खराब हो, वहां बारिश के मौसम में कमरे से आने वाली सीलन की दुर्गंध रहना मुश्किल कर देती है। लेकिन घबराइए मत। आज हम आपको ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने कमरे को फिर से ताजगी से भर सकते हैं।

1. कॉफी पाउडर: नैचुरल डिओडोराइज़र

publive-image

कॉफी न सिर्फ आपकी सुबहें जगाती है, बल्कि यह नमी और बदबू भी सोख लेती है।
क्या करें: एक कटोरी में कॉफी पाउडर डालें और कमरे के कोने में रख दें। यह गंध को सोख लेगा और फ्रेश महक देगा।

2. बेकिंग सोडा: हर कोने की ताजगी

publive-image

बेकिंग सोडा गंध और नमी को सोखने में बेहद कारगर है।
कैसे करें इस्तेमाल: इसे कार्पेट, सोफे या कमरे के कोनों में छिड़क दें। कुछ घंटे बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें।

3. सुगंधित कैंडल्स और एसेंशियल ऑयल्स

publive-image

लैवेंडर या लेमन जैसे एसेंशियल ऑयल्स को पानी में मिलाकर स्प्रे करें या अरोमा कैंडल्स जलाएं।
फायदा: सीलन की बदबू दूर होगी और मानसिक शांति भी मिलेगी।

4. वेंटिलेशन और डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल

publive-image

बरसात में खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने से बदबू बढ़ती है।
क्या करें:खिड़कियां खोलें, पंखे चलाएं और डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें ताकि नमी हटे और ताजा हवा अंदर आए।

5. कोयले का कमाल

publive-image

कोयला एक प्राकृतिक नमी सोखने वाला पदार्थ है।

कैसे करें इस्तेमाल

इसे कटोरी में भरकर कमरे के कोनों में रखें। कुछ ही घंटों में फर्क नजर आएगा।

ये भी पढ़ें : Bank Locker Rules: लॉकर में रखा सोना हो गया चोरी, तो किसकी होगी जिम्मेदारी, क्या कहतें है RBI के नियम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article