/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-73.webp)
Monsoon Room Freshness Tips: बारिश का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतनी ही परेशानी लेकर आता है। फिर वो सीलन और कमरे में फैली बदबू हो या फिर दीवार पर आ रही नमी हो। खासतौर पर पुराने घरों में या जहां वेंटिलेशन की व्यवस्था खराब हो, वहां बारिश के मौसम में कमरे से आने वाली सीलन की दुर्गंध रहना मुश्किल कर देती है। लेकिन घबराइए मत। आज हम आपको ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने कमरे को फिर से ताजगी से भर सकते हैं।
1. कॉफी पाउडर: नैचुरल डिओडोराइज़र
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/coffee_powder_benefits.webp)
कॉफी न सिर्फ आपकी सुबहें जगाती है, बल्कि यह नमी और बदबू भी सोख लेती है।
क्या करें: एक कटोरी में कॉफी पाउडर डालें और कमरे के कोने में रख दें। यह गंध को सोख लेगा और फ्रेश महक देगा।
2. बेकिंग सोडा: हर कोने की ताजगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/soda_cleaning_method-700w.webp)
बेकिंग सोडा गंध और नमी को सोखने में बेहद कारगर है।
कैसे करें इस्तेमाल: इसे कार्पेट, सोफे या कमरे के कोनों में छिड़क दें। कुछ घंटे बाद वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें।
3. सुगंधित कैंडल्स और एसेंशियल ऑयल्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/smgtdkp_home-decor-650_625x300_14_November_22.avif)
लैवेंडर या लेमन जैसे एसेंशियल ऑयल्स को पानी में मिलाकर स्प्रे करें या अरोमा कैंडल्स जलाएं।
फायदा: सीलन की बदबू दूर होगी और मानसिक शांति भी मिलेगी।
4. वेंटिलेशन और डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Blog-Img.webp)
बरसात में खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने से बदबू बढ़ती है।
क्या करें:खिड़कियां खोलें, पंखे चलाएं और डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें ताकि नमी हटे और ताजा हवा अंदर आए।
5. कोयले का कमाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/screenshot-6-coal-dealers-5-vmfks-300x201.avif)
कोयला एक प्राकृतिक नमी सोखने वाला पदार्थ है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसे कटोरी में भरकर कमरे के कोनों में रखें। कुछ ही घंटों में फर्क नजर आएगा।
ये भी पढ़ें : Bank Locker Rules: लॉकर में रखा सोना हो गया चोरी, तो किसकी होगी जिम्मेदारी, क्या कहतें है RBI के नियम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें