/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WCnZNcXG-nkjoj-1.webp)
Remove Shoe Smell Naturally: मानसून का मौसम जहां एक ओर सुकून और ठंडक लाता है, वहीं दूसरी ओर यह कुछ छोटी लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्याएं भी लेकर आता है। उन्हीं में से एक है – जूते और पैरों से आने वाली बदबू। बारिश और उमस के कारण नमी बढ़ जाती है, जिससे जूतों में पसीना और फंगल ग्रोथ की वजह से बदबू आने लगती है।
यह समस्या न केवल असहजता पैदा करती है, बल्कि दूसरों के सामने शर्मिंदगी का कारण भी बन सकती है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपायों (Home Remedies) से इस बदबू को जड़ से खत्म किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 7 असरदार टिप्स जो आपके काम आ सकते हैं।
1. बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
![]()
कैसे करें: रात में जूतों के अंदर एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और सुबह उसे झाड़ दें।
क्यों असरदार है: बेकिंग सोडा नमी और दुर्गंध को सोखने में बेहद कारगर होता है। यह बैक्टीरिया को भी खत्म करता है।
2. इस्तेमाल किए गए टी बैग्स रखें जूतों में
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tea-bag-2025-05-301afe8ae218d67f2cb1296ed987d988-300x225.webp)
कैसे करें: यूज़ किए गए टी बैग्स को सुखाकर रातभर जूतों में डाल दें।
फायदा: टी बैग्स में मौजूद टैनिन बैक्टीरिया और बदबू दोनों को खत्म करने में मदद करते हैं।
3. नीम की पत्तियां या कपूर का इस्तेमाल करें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/collage-maker-12-jul-2023-05-14-pm-5962-1689162373-300x169.webp)
कैसे करें: कुछ नीम की पत्तियां या कपूर के टुकड़े लेकर जूतों के अंदर रखें और रातभर छोड़ दें।
फायदा: नीम और कपूर दोनों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो बदबू पैदा करने वाले कीटाणुओं को खत्म करते हैं।
4. जूतों को धूप में सुखाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/shutterstock_348216-16371531844x3-1-300x225.webp)
मानसून में जूतों को पूरी तरह सूखा पाना मुश्किल होता है।
टिप: जब भी मौसम साफ हो, जूतों को धूप में रखें। अगर धूप न मिले तो अंदर अखबार भर दें, यह नमी सोख लेगा।
5. हर दिन मोजे बदलें और सही फैब्रिक चुनें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/3e4098fb237d5da5585217ade774e7ce1714595236930247_original-300x169.avif)
कैसे बचें: नमी सोखने वाले कॉटन या एंटी-बैक्टीरियल मोजे पहनें। गंदे मोजे बदबू का सबसे बड़ा कारण होते हैं।
टिप: सिंथेटिक मोजों से बचें क्योंकि ये पसीना और बदबू को बढ़ाते हैं।
6. टैल्कम पाउडर या फुट स्प्रे का इस्तेमाल करें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/What_Is_Foot_Powder_Used_For-300x200.webp)
कैसे करें: जूते पहनने से पहले पैरों पर टैल्कम पाउडर या एंटी-बैक्टीरियल फुट स्प्रे लगाएं।
फायदा: यह पसीना कम करता है और बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकता है।
7. विनेगर या नमक वाले पानी में पैर डुबोएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Hot_Water_Foot_Soak_800x800-300x160.webp)
कैसे करें: हल्के गर्म पानी में एक चम्मच नमक या विनेगर डालें और 10–15 मिनट तक पैर डुबोएं।
फायदा: यह उपाय बैक्टीरिया को मारता है और पैरों की दुर्गंध को कम करता है।
अतिरिक्त सुझाव
प्लास्टिक या पूरी तरह बंद जूतों की बजाय लेदर या कपड़े के सांस लेने वाले शूज़ पहनें।
हमेशा दो जोड़ी जूते रखें और बारी-बारी से इस्तेमाल करें ताकि सूखने का समय मिल सके।
जूतों में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालना भी बदबू को रोकने का एक तरीका है।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today 29 June 2025: 3 हजार से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई सस्ती, देखें अपने शहर का रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें