Advertisment

Fridge Smell Removing Tips: बारिश में फ्रिज की बदबू से हैं परेशान? अपनाएं ये देसी उपाय, आती रहेगी खुशबू

Barish Fridge Smell Removing Tips: बरसात में फ्रिज से आने वाली बदबू से परेशान हैं? जानिए हाउसकीपिंग एक्सपर्ट के देसी उपाय जैसे कॉफी पाउडर, नींबू के छिलके और पेपर से बदबू को कैसे करें दूर। हफ्ते में दो बार अपनाएं ये ट्रिक्स और पाएं ताजगी से भरा फ्रिज।

author-image
anjali pandey
Fridge Smell Removing Tips: बारिश में फ्रिज की बदबू से हैं परेशान? अपनाएं ये देसी उपाय, आती रहेगी खुशबू

Fridge Smell Removing Tips: बारिश के मौसम में कई तरह की मुसीबत एक के बाद एक मुसीबत से झेलना पड़ता है। एक तरफ राहत और ठंडक लेकर आता है, वहीं दूसरी तरफ नमी और उमस की वजह से घर के कई हिस्सों में बदबू की समस्या भी बढ़ जाती है। इनमें सबसे ज्यादा नजरअंदाज हम फ्रिज को कर देते हैं।

Advertisment

जिससे होता ये है कि फ्रिज में नमी के कारण बदबू आने लगती है। जिससे मन ओर खराब हो जाता है। ये बदबू साधारण नहीं बल्कि मछली या मरी हुई मक्खी जैसी दुर्गंध आती है। इस बदबू की वजह से खाना रखने में भी झिझक होती है और घर का वातावरण खराब लगने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि कुछ घरेलू और आसान उपाय अपनाए जाएं जिससे फ्रिज हमेशा ताजगी से भरा रहे।

ये भी पढ़ें : Monsoon Floor Cleaning Tips: बारिश में घर की सफाई अब होगी आसान, 5 स्टार होटल जैसी चमकेगी फर्श, बस अपनाएं ये देसी उपाय

ऐसे में आज हम आपको ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप उस तरह की मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं। इस मौसम में फ्रिज की देखभाल को लेकर थोड़ी सावधानी बरती जाए तो न केवल बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है बल्कि वातावरण भी स्वच्छ और खुशबूदार बना रह सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से वो देसी उपाय जो आपके काम आ सकते हैं।

Advertisment

फ्रिज की सफाई करें

[caption id="attachment_863717" align="alignnone" width="1031"]publive-image फ्रिज को समय-समय पर अच्छे से साफ करें[/caption]

सबसे पहले जरूरी है कि फ्रिज को समय-समय पर अच्छे से साफ करें। फ्रिज के आइस कंटेनर, शेल्फ, कोने-कोने और दरवाजे की रबर पट्टी तक हर जगह सफाई होनी चाहिए। कई बार खाना गिरने या पुराने सामान के कारण भी बदबू आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप हफ्ते में एक बार या दो बार फ्रिज को साफ करें।

इसके लिए आप फ्रिज को बंद करके उसके सभी हिस्सों को निकालें और साबुन व पानी से धो लें। दरवाजे खुले रखें ताकि हवा का संचार होता रहे। हर 15-20 दिन में एक बार यह सफाई अवश्य करें।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Jalne Ke Daag Hatane Ke Gharelu Upay: इन घरेलू उपायों से दूर होगा जलने का दाग

अपनाएं ये देसी नुस्खे

हाउसकीपिंग एक्सपर्ट उषा के अनुसार निम्न उपाय फ्रिज से बदबू दूर करने में काफी असरदार हैं:

उपायतरीकाअसर
कॉफी का इस्तेमालथोड़ी-सी कॉफी को प्लेट में लेकर फ्रिज में रख दें।कॉफी की खुशबू बदबू को खत्म करती है और वातावरण को ताजगी देती है।
साधारण पेपरपेपर को मोड़कर फ्रिज की शेल्फ में रख दें।पेपर नमी को सोख लेता है जिससे बदबू नहीं बनती।
नींबू के छिलकेछिलकों को फ्रिज के अंदर रगड़ें और थोड़ी देर छोड़ दें।नींबू की खुशबू बदबू को हटाकर फ्रिज को ताजगी देती है।
Advertisment

नियमितता बनाए रखें

[caption id="attachment_863718" align="alignnone" width="1032"]publive-image अगर आप चाहते हैं कि पूरे मानसून फ्रिज से कभी भी बदबू न आए तो हफ्ते में कम से कम दो बार इन उपायों को जरूर करें।[/caption]

इन उपायों को केवल एक बार करना काफी नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि पूरे मानसून फ्रिज से कभी भी बदबू न आए तो हफ्ते में कम से कम दो बार इन उपायों को जरूर करें। खासकर कॉफी या पेपर वाला तरीका अपनाना बेहद आसान और असरदार है।

साथ ही हर 20 दिन में एक बार फ्रिज को अच्छी तरह धोकर या साफ करके रखना जरूरी है। इस आदत से न केवल बदबू दूर रहेगी बल्कि बैक्टीरिया और फंगस का खतरा भी कम होगा।

[caption id="attachment_863720" align="alignnone" width="1032"]publive-image अगर आप चाहते हैं कि पूरे मानसून फ्रिज से कभी भी बदबू न आए तो हफ्ते में कम से कम दो बार इन उपायों को जरूर करें।[/caption]

फ्रिज में सौंफ या लौंग की छोटी कटोरी भी रख सकते हैं। ये दोनों चीजें नमी सोखने और खुशबू देने में मदद करती हैं। साथ ही खाने की महक भी खराब नहीं होती।

बतादें कि, मॉनसून में फ्रिज की बदबू से परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप कॉफी, पेपर और नींबू जैसे देसी नुस्खों को अपनाएं और नियमित सफाई करें, तो फ्रिज हमेशा ताजगी से भरा रहेगा। इन आसान उपायों से आपका किचन साफ-सुथरा और खुशबूदार बना रहेगा, साथ ही घर का माहौल भी खुशनुमा बना रहेगा।

ये भी पढ़ें : National Refreshment Day 2025: काम या पढ़ाई करते-करते थक जाते हैं? ये 7 एनर्जी फूड्स कर सकते हैं आपकी मदद

FAQs

सवाल – बरसात में फ्रिज से बदबू क्यों आती है?
जवाब –   बरसात में नमी और उमस बढ़ने के कारण फ्रिज के अंदर बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं, जिससे बदबू आती है। साथ ही अगर फ्रिज की नियमित सफाई न हो, तो यह समस्या और बढ़ जाती है।

सवाल – फ्रिज से बदबू हटाने के लिए सबसे असरदार घरेलू उपाय क्या है?
जवाब –   सबसे असरदार उपायों में से एक है – कॉफी पाउडर का उपयोग। इसे एक छोटी प्लेट में रखकर फ्रिज में रखें, इससे बदबू खत्म हो जाती है और ताजगी बनी रहती है।

सवाल – क्या नींबू के छिलके से फ्रिज की बदबू दूर हो सकती है?
जवाब –  हां, नींबू के छिलकों में नैचुरल खुशबू और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इन्हें फ्रिज के अंदर रगड़ने या रखने से गंध दूर होती है और फ्रिज फ्रेश महसूस होता है।

सवाल – फ्रिज की बदबू हटाने के लिए कितनी बार सफाई करनी चाहिए?
जवाब –  हफ्ते में कम से कम दो बार हल्की सफाई और हर 15-20 दिन में एक बार गहरी सफाई (deep clean) करनी चाहिए ताकि बदबू और बैक्टीरिया दोनों से छुटकारा मिल सके।

सवाल – क्या अखबार (पेपर) से भी फ्रिज की बदबू हटाई जा सकती है?
जवाब –  हां, पेपर नमी को सोखता है, जिससे बदबू कम होती है। पेपर को मोड़कर फ्रिज के कोनों में रखने से यह एक आसान और सस्ता उपाय बन जाता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
fridge smell in monsoon how to remove fridge odor home remedies for fridge smell lemon peel fridge hack coffee powder in fridge cleaning fridge tips fridge freshness trick fridge odor in rainy season housekeeping tips monsoon fridge care बरसात में फ्रिज से बदबू फ्रिज की सफाई के टिप्स फ्रिज से बदबू कैसे हटाएं देसी घरेलू उपाय बरसात में नमी से बचाव फ्रिज की बदबू हटाने के देसी तरीके हाउसकीपिंग टिप्स नींबू से बदबू दूर करना कॉफी से फ्रिज साफ करना फ्रिज बदबू ट्रिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें