बरेली : शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे मजदूर को दरोगा ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल, SSP ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के सिरौली थाने में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत करने गए एक मजदूर को दरोगा ने थप्पड़ मार दिया, शिकायतकर्ता मजदूर पर हाथ उठाने वाले पुलिसकर्मी की पहचान सत्येंद्र के रूप में हुई है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।

सिरौली थाना क्षेत्र के गांव संग्रामपुर में रहने वाले शिशुपाल की नवीगंज से बाइक चोरी हो गई थी। गुरुवार को वह बाइक चोरी की शिकायत करने सिरौली थाने गए थे। वह थाने में खड़ी एक बाइक पर बैठे थे। तभी दरोगा सतेंद्र सिंह मोबाइल पर बात करते हुए एक व्यक्ति के साथ वहां पहुंचे। दरोगा के साथ आए व्यक्ति ने शिशुपाल से उनकी जाति पूछी।

उन्होंने अपनी जाति बताई तो मोबाइल पर बात कर रहे दरोगा सतेंद्र सिंह ने कॉल काटकर शिशुपाल को बाल पकड़कर खींच लिया और थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। इस दौरान शिशुपाल गुहार लगाते हुए कहते रहे कि वह बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने आए हैं, लेकिन दरोगा सतेंद्र सिंह उन्हें थप्पड़ जड़ते रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article