Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को मांझा कारखाने में तेज धमाका हो गया। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि गंधक और पोटाश पीसते वक्त धमाका हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र का है। घटना शुक्रवार के सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये कारखाना बाकरगंज की तंग गली में स्थित है, इस तेज धमाके में कारखाना मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका काफ़ी तेज था।
कई किलोमीटर सुनाई दी धमाके की आवाज
स्थानीयों ने बताया कि शुक्रवार सुबह मांझा फैक्ट्री में धमाका हो गया, धमाका इतना तेज़ था कि उसकी आवाज से पूरा इलाका सहम गया। करीब तीन किलोमीटर तक धमाके की आवाज लोगों ने सुनी। शवों के चीथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस इलाके में आठ साल पहले भी इसी तरह की घटना हुआ था।
मालिक और कारिगर की मौत
गौरतलब है कि बाकरगंज में अतीक रजा खां का मकान है और रजा खां इसी मकान में मांझे का कारखाना चलाते हैं। शुक्रवार को सुबह मांझा बनाते समय तेज धमाका हो गया। घटना में अतीक और मांझा कारीगर फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा कारीगर सरताज गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela Fire: महाकुंभ के सेक्टर नंबर 18 में लगी भीषण आग,मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां
सिलेंडर फटने की दी गई थी सूचना
घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ टू संदीप कुमार सिंह ने कहा कि लिस को सूचना मिली थी कि मकान में सिलेंडर फटा है, लेकिन जांच में सिलिंडर फटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मकान में मांझा बनाया जा रहा था। जांच में यह भी पता चला है कि ये लोग गंधक और पोटाश को पीसकर एक मिश्रण बनाते थे, जो मांझे के ऊपर चढ़ाते थे। इसी प्रक्रिया के दौरान धमाका हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।