हाइलाइट्स
-
कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या
-
सिंगारपुर सड़क किनारे मिली लाश
-
कॉरेंसिक टीम पहुंचकर जुटाएगी सबूत
Sarangarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक कांग्रेस नेता की हत्या (Sarangarh Crime News) कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने बरमकेला कांग्रेस सदस्य को मौत के घाट उतार दिया है।
कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल की हत्या के बाद सिंगारपुर सड़क किनारे फेंक दिया। जहां लाश मिली है।
बरमकेला कांग्रेस सदस्य की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
फॉरेंसिक टीम जुटाएगी सबूत
बरमकेला क्षेत्र के सिंगारपुर गांव की सड़क किनारे कांग्रेस नेता की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है। अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमलाकर हरिनाथ पटेल को मौत (Sarangarh Crime News) के घाट उतार दिया। इसकी सूचना के बाद बरमकेला पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी इसकी सूचना दी गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर हत्या की घटना की जांच करेगी और सबूत जुटाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Bhilai Fraud: स्कूल की प्राचार्य ने मोहल्ले की महिलाओं से की लाखों की ठगी, कोर्ट में नौकरी का झांसा
धारदार हथियार से की गई हत्या
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कमरीद निवासी कांग्रेस नेता हरिनाथ पटेल मंगलवार की शाम किसी काम से सिंगारपुर की ओर गए थे। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने रात करीब 9 बजे धारदार हथियार से उन पर जानलेवा (Sarangarh Crime News) हमला कर दिया। बता दें कि मृतक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य थे। वह अपने गांव में कांग्रेस नेता के रूप में सक्रिय थे। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।