बाराबंकी: वीडियो हमारा मिलियन में चला है सर... रील डिलीट कराने पहुंची पुलिस तो लड़की ने मचाया बवाल.!

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में एक लड़की ने पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए Reel बनाई. व्यूज मिलियन में पहुंच गए. पुलिस ये Reel डिलीट कराने उसके घर पहुंची तो देख लड़की उसकी मां और बहन ने हंगामा कर दिया.. तीनों छत पर चढ़ गई और रील हटाने से मना कर दिया. उन्होंने खुद को चाकू मारने की बात भी कही. आखिरकार पुलिस को उनके घर से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article