Barabanki: डायग्नोस्टिक सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे मांगने वाले डिप्टी CMO डॉक्टर राजीव दीक्षित सस्पेंड

Deputy CMO Rajiv Dixit suspend: यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के डिप्टी CMO डॉक्टर राजीव दीक्षित को सस्पेंड कर दिया है। राजीव का डायग्नोस्टिक सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे मांगने का वीडियो वायरल हुआ था।

Barabanki Deputy CMO doctor Rajiv Dixit suspend viral video

हाइलाइट्स

  • डायग्नोस्टिक सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे मांगे
  • डिप्टी CMO डॉक्टर राजीव दीक्षित सस्पेंड
  • स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का एक्शन

रिपोर्ट - आलोक राय

Deputy CMO Rajiv Dixit suspend: बाराबंकी में डायग्नोस्टिक सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए रिश्वत मांगने वाले डिप्टी CMO डॉक्टर राजीव दीक्षित को सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ये कार्रवाई की है।

CMO पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने CMO डॉक्टर अवधेश कुमार यादव के खराब पर्यवेक्षण को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

DM ने भेजी थी रिपोर्ट

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फेसबुक पर कार्रवाई की जानकारी दी है। बाराबंकी के DM ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो की जांच रिपोर्ट भेजी थी। इस वीडियो में डिप्टी CMO डॉ. राजीव दीक्षित डायग्नोस्टिक सेंटर के सर्टिफिकेट जारी करने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। DM शशांक त्रिपाठी ने रिपोर्ट दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने की कार्रवाई

डीएम ने बताया कि कुछ वक्त पहले PCPNDT पोर्टल देखने वाले डिप्टी CMO डॉ. राजीव दीक्षित का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें डॉ. दीक्षित अपने कमरे में बैठकर डायग्नोस्टिक सेंटर का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसों की मांग कर रहे थे। इस वीडियो की जांच CDO अन्ना सुदन से कराई गई थी। CDO की जांच रिपोर्ट के बाद DM ने उसे शासन को भेजी थी। डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर राजीव दीक्षित को सस्पेंड कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल! सोना 1,100 रुपये महंगा, चांदी 1,300 रुपये उछली, जानें ताजा रेट

डॉक्टर राजीव दीक्षित पर पहले भी लगे थे वसूली के आरोप

आयुष चिकित्सकों की भर्ती में डॉक्टर राजीव दीक्षित पर वसूली के आरोप लगे थे। इसके साथ ही CMO डॉ. अवधेश यादव पर भी कार्रवाई के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिया है।

जमीनों के सर्किल रेट पर सुप्रीम फैसला, साइंटिफिक डाटा से तय हों प्रॉपर्टी गाइडलाइन की दरें

Supreme Court Circle Rates Decision: सुप्रीम कोर्ट ने जमीनों के सर्किल रेट (प्रॉपर्टी गाइडलाइन) पर बड़ा फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि साइंटिफिक डाटा से प्रॉपर्टी गाइडलाइन की दरें तय हों। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article