Advertisment

पुलिस थानों में बने अवैध मंदिरों के पक्ष में उतरा बार एसोसिएशन: निर्माण पर HC से लगी है रोक, 12 दिसंबर को होगी सुनवाई

MP Poliice Thana Mandir Update: पुलिस थानों में बने अवैध मंदिरों के पक्ष में उतरा बार एसोसिएशन: निर्माण पर HC से लगी है रोक, 12 दिसंबर को होगी सुनवाई

author-image
Rohit Sahu
पुलिस थानों में बने अवैध मंदिरों के पक्ष में उतरा बार एसोसिएशन: निर्माण पर HC से लगी है रोक, 12 दिसंबर को होगी सुनवाई

MP Poliice Thana Mandir Update: एमपी के पुलिस थानों में बने अवैध मंदिरों के मामले में अब हाईकोर्ट में नया मोड़ आने वाला है, क्योंकि बार एसोसिएशन के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में बदलाव की संभावना है। बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत किए गए तर्कों के आधार पर यह याचिका खारिज होती हुई नजर आ रही है। अब यह तय किया जाएगा कि पुलिस थानों से मंदिर हटाए जाएंगे या यह याचिका खारिज होगी, और यह निर्णय इस पर निर्भर करेगा कि क्या यह याचिका जनहित याचिका के रूप में सुनवाई योग्य है या नहीं।

Advertisment
थाने में बने अवैध मंदिरों के लिए लगी है याचिका

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर में पुलिस थानों में बने मंदिरों के विरोध में दायर याचिका में अब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने हस्तक्षेप किया है। बार के अधिवक्ताओं ने इन मंदिरों को आस्था का विषय बताते हुए कहा कि इन मंदिरों पर किसी भी धर्म के लोगों को आपत्ति नहीं है। साथ ही, संगठन 12 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई में इस पर आगे कोई कार्रवाई रोके जाने के लिए हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा।

थानों में मंदिर निर्माण पर लगी रोक

बीते दिनों सरकारी कर्मचारी और अधिवक्ता ओम प्रकाश यादव ने कोर्ट में याचिका दायर कर सभी थाना परिसरों में बन रहे मंदिरों पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके बाद, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 5 नवंबर को सभी थाना परिसरों में मंदिरों के निर्माण पर रोक लगा दी थी। अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इस मामले में हस्तक्षेप कर 12 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में अपना पक्ष प्रस्तुत करेगा।

यह भी पढ़ें: MP में स्कूलों का समय बदला: Bhopal, Indore में स्कूलों का समय बदला, 9 बजे के बाद ही लगेंगे स्कूल

Advertisment
बार एसोसिएशन पक्ष में उतरा

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस याचिका को खारिज करने के लिए कोर्ट के समक्ष कई तथ्यों को प्रस्तुत किया है। हस्तक्षेप आवेदन के अनुसार, याचिकाकर्ता ने इसे PIL (जनहित याचिका) के तहत दायर किया है, लेकिन PIL के नियमों के अनुसार जरूरी जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा, बार एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया है कि PIL का उद्देश्य जनहित होता है, लेकिन इस याचिका के जरिए एक बड़े वर्ग का अहित हो सकता है और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि यह याचिका स्पॉन्सर्ड है, और याचिकाकर्ता का उद्देश्य जनहित नहीं बल्कि धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ना है।

समाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है- बार एसोसिएशन

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने बताया कि अधिवक्ता समाज का आईना होते हैं और समाज की चिंताओं का प्रतिनिधित्व करने के साथ हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज में होने वाले किसी भी अहित के खिलाफ खड़े हों। उपाध्याय ने कहा कि इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट के जिस आदेश का संदर्भ लिया गया है, वह इस मामले से संबंधित नहीं है, क्योंकि वह आदेश उन धार्मिक स्थलों के लिए था, जो अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं। जबकि जबलपुर हाईकोर्ट परिसर में बने मंदिर और पुलिस थानों में बने मंदिरों को पुलिस ने खुद स्थापित किया है, न कि अतिक्रमणकारियों ने। बार एसोसिएशन का यह भी कहना है कि यदि मंदिरों को हटाने का कोई आदेश जारी होता है, तो इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है।

12 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई

गुरुवार 12 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई जबलपुर हाईकोर्ट में तय की गई है। इस सुनवाई में बार एसोसिएशन अपना पक्ष रखेगा। याचिका का आधार यह था कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही सार्वजनिक स्थलों पर मंदिरों के निर्माण पर रोक लगा चुका है, फिर भी कई पुलिस थानों में मंदिरों का निर्माण हो रहा है। याचिका में उन सभी थानों की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं, जहां मंदिरों का निर्माण वर्तमान में हो रहा है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सतीश वर्मा, अमित पटेल और ग्रीष्म जैन ने अपना पक्ष रखा था, लेकिन अब बार एसोसिएशन द्वारा जो तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं, उनके अनुसार सुप्रीम कोर्ट का आदेश इस मामले में लागू नहीं होता।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP में स्कूलों का समय बदला: Bhopal, Indore में स्कूलों का समय बदला, 9 बजे के बाद ही लगेंगे स्कूल

mp police police station Jabalpur High Court Madhya Pradesh police madhya pradesh police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें