Advertisment

Pankh Marathon 2025: सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन में दौड़ा भोपाल, एक्टर विद्युत जामवाल के साथ दौड़े 15 हजार रनर

Pankh Marathon 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार, 16 फरवरी की सुबह बंसल न्यूज ने पंथ मैराथन का भव्य आयोजन किया। यह मैराथन भोपाल में लगातार तीसरी बार आयोजित की गई।

author-image
Ujjwal Rai
pankh marathon 2025

Pankh Marathon 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार, 16 फरवरी की सुबह बंसल न्यूज ने पंथ मैराथन (Pankh Marathon 2025) का भव्य आयोजन किया।

Advertisment

यह मैराथन भोपाल में लगातार तीसरी बार आयोजित की गई। इस मैराथन में करीब 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि पंख मैराथन 4 अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की गई थी। इसमें हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया।

एक्शन किंग को देखने उमड़ा लोगों का हुजूम

रविवार को आयोजित इस मैराथन (Pankh Marathon 2025) में हर उम्र के लोगों में एक अलग उत्साह और जोश देखने को मिला। इस दौरान भोपाल के टीटी नगर स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में सुबह से हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

[caption id="attachment_760682" align="alignnone" width="673"]publive-image स्टेज पर विद्युत जामवाल[/caption]

Advertisment

पंख मैराथन 2025 (Pankh Marathon 2025) को बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने फ्लैग ऑफ किया। उनकी मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। प्रदेश के खेल एवं युवा मंत्री विश्वास सारंग ने मैराथन की अलग- अलग कैटेगरी के विजेताओं को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया।

ये प्रमुख लोग रहे मौजूद

[caption id="attachment_760677" align="alignnone" width="671"]publive-image पंख मैराथन के विनर्स को अवॉर्ड देते खेल मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और साथ में बंसल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील बंसल[/caption]

इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम (Pankh Marathon 2025) में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी शामिल हुए।

Advertisment

चार कैटेगरी में हुई मैराथन

[caption id="attachment_760670" align="alignnone" width="663"]pankh marathon 2025 फ्लैगऑफ करते हुए बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल[/caption]

पंख मैराथन (Pankh Marathon 2025) दूसरी बार 4 अलग-अलग कैटेगरी में हुई। इसमें मुख्य मैराथन 42.19 किलोमीटर, हॉफ मैराथन 21.09 किमी, ओपन मैराथन 10 किमी और रन फॉर फन मैराथन 6 किमी की हुई। बता दें कि इस मैराथन में प्रतिभागी बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड से गुजरते हुए वापस टीटी नगर स्टेडियम में फिनिश लाइन तक का सफर तय किया।

किस कैटेगरी में कौन रहा विजेता ?

[caption id="attachment_760754" align="alignnone" width="655"]publive-image पंख मैराथन 2025 के प्रतियोगी[/caption]

Advertisment

42 किमी. में पुरुष विजेता (18-24 साल)

42 किमी में पुरुष विजेताओं में 3 उम्र की कैटेगरी रखी गई थी। इसमें 18-24 साल के एज ग्रुप में गोलू धाकड़ विनर बने। वहीं, दूसरे नंबर पर नंदकिशोर सोनकर और तीसरे नंबर तनीश मावी रहे।

स्थाननामउम्र
1गोलू धाकड़19
2नंदकिशोर सोनकर24
3तनीश मावी23

42 किमी. में पुरुष विजेता (25-34 साल)

42 किमी में 18-24 साल के एज ग्रुप में पहले नंबर पर बंटू परमार, दूसरे नंबर पर मनीष हलवडिया और तीसरे नंबर पर उज्ज्वल सरकार रहे।

स्थाननामउम्र
1बंटू परमार26
2मनीष हलवडिया26
3उज्ज्वल सरकार26

42 किमी. में पुरुष विजेता (35 साल से ऊपर)

[caption id="attachment_760797" align="alignnone" width="585"]पंख मैराथन 2025 पंख मैराथन 2025[/caption]

42 किमी की मैराथन में 35 साल से ऊपर की कैटेगरी में विजेता किशन लाल कोशरिया रहे। वहीं, गंगाराम मौर्या रनर अप और चिनमय सिल दूसरे रनर अप बने।

स्थाननामउम्र
1किशन लाल कोशरिया38
2गंगाराम मौर्या39
3चिनमय सिल38

42 किमी. में महिला विजेता (18-24 साल)

42 किमी की कैटेगरी में महिला विजेताओं की बात करें तो, 18-24 साल की कैटेगरी में तनु ग्वाटिया विजेता बनीं। निशा कुशवाह और मुस्कान कुशवाह पहली और दूसरी रनर अप रहीं।

स्थाननामउम्र
1तनु ग्वाटिया21
2निशा कुशवाह23
3मुस्कान कुशवाह22

42 किमी. में महिला विजेता (25-34)

42 किमी में महिलाओं में 25 से 35 साल की कैटेगरी में पिंकी दांगी पहले स्थान पर आईं। वहीं, निकिता को दूसरा स्थान मिला।

स्थाननामउम्र
1पिंकी दांगी34
2निकिता25

21 km में पुरुष विजेता (18-24)

21 किमी की मैराथन (Pankh Marathon 2025) में पहले नंबर पर मोनु कुमार, दूसरे स्थान पर उपेंद्र पाल और तीसरे स्थान पर चेतन कुमार रहे।

publive-image

21 km में पुरुष विजेता (25-34)

21 किमी की मैराथन में 25 से 34 साल की उम्र की कैटेगरी में विजेता अब्दुल मशूद बने। वहीं, दूसरे नंबर पर दादासो वेभित और तीसरे स्थान पर ओम प्रकाश रहे।

publive-image

21 km में पुरुष विजेता (35-44)

[caption id="attachment_760751" align="alignnone" width="659"]publive-image पंख मैराथन 2025 के प्रतियोगी[/caption]

21 किमी में पुरुष विजेताओं में 35- 44 साल की कैटेगरी में योगेश शर्मा विनर बने। गोपाल कुशवाह और प्रवीन कुमार सिंगोर दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे।

publive-image

21 km में पुरुष विजेता (45 से ऊपर)

वहीं, 45 साल से ऊपर के विजेताओं में 46 साल के मंजीत सिंह पहले नंबर पर आए। दूसरे और तीसरे नंबर पर पॉल मैना और सुभाष सिंह आए।

publive-image

21 km में महिला विजेता (18-24)

21 किमी की कैटेगरी में महिला विजेताओं की बात करें तो, 18 से 24 साल की उम्र में बुशरा खान गौरी विनर बनीं। नीता और सेजल को दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

publive-image

21 km में महिला विजेता (25-34)

[caption id="attachment_760737" align="alignnone" width="653"]publive-image विजेताओं को मेडल पहनाते हुए विश्वास सारंग[/caption]

महिला विजेताओं में 25-34 साल की कैटेगरी में फूलन पाल पहले नंबर पर, किरन साहू और निकिता दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

publive-image

21 km में महिला विजेता (35-44)

35- 44 साल की कैटेगरी में रंजना विनर बनीं। वहीं, सोनिया और पूजा का दूसरा और तीसरा स्थान रहा।

publive-image

21 km में महिला विजेता (45 से ऊपर)

21 किमी की मैराथन में 45 साल से ऊपर की कैटगरी में प्रीति खंडेलवाल ने मेडल जीता। विद्या और डॉ शालिनी जाडॉन को दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

publive-image

10 km में पुरुष विजेता (18-24)

[caption id="attachment_760735" align="alignnone" width="644"]publive-image मंत्री विश्वास सारंग विजेता को बधाई देते हुए[/caption]

तीसरी कैटेगरी यानी 10 किमी में पुरुषों में 5 कैटगरी रखी गईं। 18-24 साल की उम्र के प्रतियोगियों में जीतू गुर्जर पहले नंबर पर रहे। दूसरे नंबर पर नातीराजा परमार  और तीसरे नंबर पर मनीष कुमार शाह रहे।

publive-image

10 km में पुरुष विजेता (25-34)

[caption id="attachment_760750" align="alignnone" width="684"]pankh marathon 2025 पंख मैराथन में दौड़ते हुए प्रतियोगी[/caption]

10 किमी में 25 से 34 साल की कैटेगरी में राहुल मेवाडिया विनर बने। संतोष भील और अंजंती लाल को दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

publive-image

10 km में पुरुष विजेता (35-44)

35 से 44 साल की कैटेगरी में अबुजार खान, राकेश कुमार और वीरेंद्र सिंह विजेता बने।

publive-image

10 km में पुरुष विजेता (45-55)

10 किमी में 45- 55 साल की कैटेगरी में शिव प्रकाश चौधरी, हरीराज और जयपाल भोयार विजेता बने।

publive-image

10 km में पुरुष विजेता (55 से ऊपर)

55 साल से ऊपर की कैटेगरी में घनश्याम पदमगिरवर, मुकेश राणा और गंगेश्वर देवांगन को मेडल मिला।

publive-image

विनर्स को मिला इतना प्राइज

[caption id="attachment_760675" align="alignnone" width="645"]publive-image विजेताओं के साथ विद्युत जामवाल और मंत्री विश्वास सारंग[/caption]

pankh

बंसल ग्रुप के एमडी और डायरेक्टर रहे मौजूद

आयोजन (Pankh Marathon 2025) के दौरान बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल, डायरेक्टर पार्थ बंसल के साथ शहर के कई प्रतिष्ठित लोग, और विभिन्न सामाजिक और खेल संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

मैराथन में रनर्स को ये सुविधाएं

[caption id="attachment_760771" align="alignnone" width="689"]pankh marathon 2025 हर रूट पर रिफ्रेशमेंट और मेडिकल की सुविधा[/caption]

सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन (Pankh Marathon 2025) में प्रतिभागियों को कई तरह की सुविधाएं दी गईं। इस दौरान हर रूट पर पानी, रिफ्रेशमेंट और मेडिकल सुविधा दी गई।

सुबह से शुरू हुई मैराथन

[caption id="attachment_760806" align="alignnone" width="689"]pankh marathon 2025 फैंस से हाथ मिलाते हुए एक्टर विद्युत जामवाल[/caption]

42 किलोमीटर की मैराथन सुबह 5 बजे शुरू हुई। 21 किलोमीटर की मैराथन की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से की गई। वहीं, 10 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7 बजे और 6 किलोमीटर की मैराथन सुबह 7:30 बजे शुरू की गई।

विजेताओं को मिली प्राइजमनी

42 और 21 किलोमीटर मैराथन में विजेता को 15 हजार, सेकंड रन अप को 10 हजार और थर्ड रनर अप को 5000 रुपए की प्राइजमनी दी गई। 10 किलोमीटर मैराथन में विजेता को 10 हजार, सेकंड रन अप को 7500 और थर्ड रनर अप को 5000 रुपए की प्राइजमनी दी गई।

2023 से शुरु हुई पंख मैराथन

पंख मैराथन (Pankh Marathon) की शुरुआत 2023 में की गई थी और इस मैराथन का ये लगातार तीसरा साल था, जिसे बंसल न्यूज ने आयोजित किया है।

पंख मैराथन में इनका रहा विशेष सहयोग

प्रेजेंटिंग पार्टनर

रविंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, भोपाल

को-प्रेजेंटिंग

यूनियन बैंक

पारुल यूनिवर्सिटी

पॉवर्ड बाय

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल

द ओरिएं​टल स्कूल, भोपाल

ज्वॉय स्कूल, जबलपुर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

जेम्को

भारत लेब

बीकेटी टायर

एसआरएस

ऑटोमार्क

सांघी ब्रदर्स टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल डीलर, भोपाल

को पावर्ड बाय

द क्रस कॉफी इंदौर

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, मध्य प्रदेश

दिलीप बिल्डकॉन, भोपाल

LNCT यूनि​वर्सिटी, भोपाल

विक्रमादित्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन

दवे का दिव्य (देव मसाला प्राइवेट लिमिटेड इंदौर)

एनर्जी पार्टनर

रेड वुल

वेबरेज पार्टनर

स्टोरिया, रास्ता, माय बार हेडक्वाटर्स

Pankh Marathon 2024: सेंट्रल ‌इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन में उमड़ा भोपाल, फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन के साथ दौड़े 10 हजार रनर

Vidyut Jammwal bansal Pankh Marathon Pankh Marathon Pankh Marathon Bhopal Bansal Group Pankh Marathon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें