भोपाल। Bansal News Vacancy: मीडिया के कार्य में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “बंसल न्यूज” आपके लिए लेकर आया है बंपर वैकेंसी। यदि आप भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर बंसल न्यूज़ चैनल से जुड़ना चाहते हैं, तो बिना देरी किए इस मीडिया संस्थान जुड़ने के लिए आवेदन करें।
अगर आपमें में भी है निम्नलिखित पदों से जुड़ी ये क्वालिटी, तो जल्द ही अपना सीवी/रिज्यूमे/बायोडाटा भेजें। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल…
इन पदों पर होंगी भर्तियां
— हिंदी कंटेंट राइटर/सब-एडिटर (Hindi Content Writer/Sub-Editor): हिंदी और अंग्रेजी भाषा ज्ञान के साथ खबरों की समझ, समाचार और आर्टिकल लेखन और संपादन की सामान्य जानकारी अपेक्षित है।
— ग्राफिक डिजाइनर (Graphics Designer): ग्राफिक डिजाइनिंग की तकनीक, कला और इससे से जुड़े सॉफ्टवेयर और टूल्स, फोटोशॉप, आफ्टर इफेक्ट्स, थ्री-डी मैक्स (3D Max), सिनेमा फोर-डी (Cinema 4D) आदि का ज्ञान आवश्यक है।
— सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager): यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सअप्प आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की हैंडलिंग, कंटेंट अपलोडिंग, प्रीमियर प्रो और फोटोशॉप की बेसिक जानकारी के साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर पकड़ अच्छी होनी चाहिए।
— वीडियो एडिटर (Video Editor): न्यूज की पैकेजिंग और प्रोमो क्रिएशन के लिए विडियो और ऑडियो एडिटिंग करने के लिए ‘प्रीमियर प्रो’ (Adobe Premiere Pro) की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
व्हाट्स
यहां भेजें अपना बायोडाटा
अगर आप बंसल न्यूज की उपर्युक्त पदों पर भर्ती (Bansal News Vacancy) के लिए इच्छुक और योग्य हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अपना सीवी/रिज्यूमे/बायोडाटा निम्नलिखित ईमेल पर भेजें:
ईमेल: [email protected]
आयु सीमा
बता दें इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
सैलरी
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतनमान निर्धारित किया जाएगा यानी सैलरी की कोई सीमा नहीं है। “क्वालिटी पीपुल विल गेट हैंडसम सैलरी” (Quality people will get handsome salary) यह संस्थान की और पूर्ण आश्वासन है।
वॉक-इन इंटरव्यू
जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, वे निचे दिए गए पत्ते पर आकर वॉक-इन इंटरव्यू दे सकते हैं। न्यूज कंटेंट राइटर/कॉपी राइटर/वेब न्यूज़ एडिटर पदों के लिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं। ये है पता:
बंसल न्यूज E-3/67, अरेरा कॉलोनी
(नेशनल हॉस्पिटल के पास)
भोपाल (मध्यप्रदेश) पिन – 462016
x x x
ये भी पढ़ें:
Vastu Tips: इस तरह जलाएंगे दीपक, तो जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, जान लें दीपक जलाने के नियम
MP Weather Update: फिर बदला मौसम, ग्वालियर, नीमच सहित इन जिलों में IMD का Yellow Alert
Durga Puja 2023: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह करेंगे उद्घाटन
Bansal News Vacany, Bansal News Job Vacancy, Anchor Job, Reporter Job, Hindi Content Writer, Graphics Designer, Video Editor, वीडियो एडिटर, Social Media Manager, जॉब, बंसल न्यूज