Bansal News Thank You DOCTOR : कोरोना महामारी के कठिन दौर और हमेशा लोगों की देखभाल करने वाले, जिन्हें वर्तमान में भगवान स्वरूप देखा जाता है। ऐसे प्रदेश के प्रख्यात डॉक्टरों का आज 17 दिसंबर को बंसल न्यूज Thank You DOCTOR जो करते हैं सबकी देखभाल, आओ मिलकर करें उनका सम्मान” इस थीम के तहत सम्मान करने जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग होंगे।
Thank You DOCTOR कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी भोपाल के रैडिसन होटल में शनिवार शाम 7 बजे से होगी। बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी के समन्वय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश—छत्तीसगढ़ के प्रमुख हिंदी न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे से आप देख सकेंगे।
डॉक्टरों से संवाद
कार्यक्रम में बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी डॉक्टरों से सीधा संवाद कर उनके अनुभव जानेंगे। इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले डॉक्टरों का सम्मान किया जाएगा। मानसरोवर डेंटल कॉलेज, मानसरोवर ग्लोबल युनिवर्सिटी और साइंस हाऊस मेडिकल प्रा.लि. द्वारा कार्यक्रम संचालित व एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, सिद्धांता रेडक्रॉस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, definite success classes व mindray द्वारा सह-संचालित होगा।