Bansal News: 28.7% मार्केट शेयर के साथ बंसल न्यूज बना MPCG का नंबर वन चैनल, बड़े शहरों में टॉप पर रहा बंसल न्यूज

Bansal News No.1: बंसल न्यूज चैनल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन चैनल चैनल बन गया है। बड़े शहरों में इसका मार्केट शेयर 28.7 प्रतिशत है।

Bansal News No.1

Bansal News No.1: बंसल न्यूज एक बार फिर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल बना है। BARC की रेटिंग में बंसल न्यूज MP-CG में नंबर वन पर आया है। बंसल न्यूज को ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी BARC में 28.7% शेयर मिले हैं। ये शेयर एमपी-छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों के हैं। यानी मार्केट शेयर में बंसल न्यूज ने एक बार फिर सभी चैनल को पछाड़ दिया है।

नंबर-1 बनाने के लिए दर्शकों का धन्यवाद 

बंसल न्यूज की टीम ने लगातार भरोसा जताने के लिए दर्शकों का आभार जताया है। हमने इस रेटिंग में IBC24, NEWS18 जैसे सभी चैनलों को पछाड़ा। दर्शकों के इस भरोसे के लिए बंसल न्यूज फिर बना नंबर-1 बन गया है।  इससे पहले कई बार बंसल न्यूज, एमपी सीजी में सबसे ज्यादा देर तक देखा जाने वाला चैनल बन गया था। 

Bansal News No. 1

BARC में 28.7% मार्केट शेयर

बंसल न्यूज को BARC में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर 28.7% मिले हैं। वहीं Z MPCG- 15.8 के साथ दूसरे, News 18 MPCG- 15.3 के साथ तीसरे, NDTV MPCG- 11.4 के साथ चौथे और IBC24-8.1 मार्केट शेयर के साथ पांचवे नंबर पर है। यानी बंसल न्यूज ने एकतरफा रेटिंग में बढ़त बनाई है। 

Bansal News No.1

3 मई से 9 मई तक बंसल न्यूज ने मारी बाजी 

BARC के 18वें हफ्ते की रेटिंग में बंसल न्यूज ने नंबर-1 पोजिशन हासिल की है। ये टारगेट 15+ एज ग्रुप के हिसाब से है। बड़े शहरों में बंसल न्यूज की धमक एक बार फिर दिखाई दी है। 

17वें हफ्ते में भी थे नंबर-1 

बात करें BARC रेटिंग के बड़े शहरों के मार्केट शेयर की तो तब भी बंसल न्यूज ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए नंबर-1 पोजिशन हासिल की थी। पिछले हफ्ते बड़े शहरों में बंसल न्यूज के मार्केट शेयर 27.% थे। बता दें, News 18 MPCG- 18.7% के साथ दूसरे स्थान पर था।

Bansal News No.1: BARC में 23.9 मार्केट शेयर के साथ बंसल न्यूज बना MPCG का नंबर वन चैनल

Bansal-News-No.1

Bansal News No.1: बंसल न्यूज एक बार फिर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल बना है। बीएआरसी की रेटिंग में बंसल न्यूज MP-CG में नंबर वन पर आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article