BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022 : अगर आपको अपने कैरियर से संबंधित किसी भी तरह की टिप्स या मार्गदर्शन चाहिए तो आप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के एयर कॉनकोर्स पर चल रहे बंसल एजुकेशन फेयर 2022 (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) में शामिल होकर अपने कैरियर से संबंधित कठिनाईयों को दूर कर सकते है। यहां पर दो दर्जन से अधिक युनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से आपको सही दिशा मिल रही है। आज 11 जून 2022 को बंसल न्यूज़ (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) द्वारा आयोजित एजुकेशन फेयर का भव्य शुभारंभ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के एयर कॉनकोर्स पर हो चुका है।
बंसल न्यूज एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सायं 4ः00 बजे किया गया। इस एजुकेशन फेयर में मध्य प्रदेश के जाने माने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को सम्मिलित किया गया है। जैसे कि एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जेएलयू यूनिवर्सिटी, रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, ओरिएंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, आई ई एस यूनिवर्सिटी आदि यहां पर एक ही छत के नीचे मध्यप्रदेश में कहीं भी एडमिशन के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इस एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) में आने वालों को दिए जाने वाले लाभ निम्न प्रकार हैं प्रथम 200 रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को स्पेशल कंसेश्न संस्था द्वारा दिया जाएगा। दूसरा पार्किंग फ्री की गई है। तीसरा प्रत्येक दिन 12वीं कक्षा के टॉप 5 अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को विशेष उपहार दिए जाएंगे। कार्यक्रम के अवसर पर बंसल ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ बंसल, बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी एवं विक्रमादित्य ग्रुप के चेयरमैन आदित्य नरोलिया समेत अलग-अलग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बता दें कि यह एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) दिनांक 11 जून 2022 से 19 जून 2022 तक समय सुबह 11ः00 से रात 9ः00 बजे तक चलेगा! बंसल एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) में प्रदेश के छात्रों के लिए एक पहला ऐसा एजुकेशन फेयर हैं, जहां स्टूडेंट कैरियर से सबंधित समस्यओं का निराकरण कर सकते है। इस एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) में छात्रों को अधिक से अधिक शामिल होकर इस मौके का फायदा उठा सकते है।
इस इवेंट में आपको क्या मिलेगा:
-20+ विश्वविद्यालय और कॉलेज
-शहर के सबसे अच्छे करियर काउंसलर
-परामर्शदाताओं के साथ प्रश्न-उत्तर सत्र जिसमें आप सीधा सवाल पूंछ सकेंगे
-हर दिन खास लाइव इवेंट जैसे कि बैंड परफॉर्मेंस, ओपन माइक, स्टैंडअप कॉमेडी आदि ।
यहां आप और क्या जान पाएंगे:
-पोस्ट ग्रेजुएट विकल्प (जैसे टेक में करियर, 4 ईयर कॉलेज की जानकारी, कम्यूनिटी कॉलेज, इत्यादि..)
-पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी(course information)
-छात्रवृत्ति कार्यक्रम(scholarship programs)
-मेंटरशिप(mentorship)
आप अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: +91 9977500935, 8962384844 या इस वेबसाइट https://bit.ly/3x68Lyg पर जा सकते हैं।