BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022 : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानीकमलापति रेलवे स्टेशन के एयर कॉनकोर्स पर प्रदेश का सबसे बड़ा बंसल एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है। बंसल एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) का शुभारंभ मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया था। शुभारंभ के मौके पर बंसल न्यूज चौनल हेड शरद द्धिवेदी भी मौजूद रहे। एजुकेशन फेयर में 12वीं पास छात्रों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन और उस हर सवाल का जबाव मिल रहा है जो स्टूडेंट चाहते है।
बंसल एजुकेश फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) का शुभारंभ 11 जून को शाम 4ः00 बजे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की गरीमामयी उपस्थित में किया गया। वहीं छात्रों के कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए 12 जून से लेकर 19 जून तक सुबह 11ः00 बजे से लेकर शाम 9ः00 बजे तक विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्टूडेंट्स की यूनिवर्सिटी और कैरियर संबंधी समस्याओं को विशेषज्ञों के माध्यम से दूर किया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के एयर कॉनकोर्स पर जारी है।
बंसल समाचार प्रवेश मेला 2022 की मुख्य विशेषताएं
बंसल समाचार प्रवेश मेले के चौथे दिन की मुख्य विशेषताएं द्वारा चिह्नित की गईं है। बीते मंगलवार को भोपाल शहर के मशहूर एडवोकेट आनंद शर्मा की उपस्थिति में लाइव किया गया इसके साथ ही, दर्शकों को अपने फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है। एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) में देश की करीब एक दर्जन से अधिक युनिवर्सिटी बच्चों को प्रवेश से लेकर कैरियर से सबंधित मार्गदर्शन दे रही है। इस नौ दिवसीय एक्सपो में 12वीं पास छात्रों के लिए निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही मुफ्त पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही है। आपको यहां भोपाल के प्रमुख कॉलेजों के शीर्ष प्रतिनिधियों से मिलने का मौका मिलेगा जो आपको करियर से संबंधित सभी सवालों के जवाब देंगे। इस एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) में प्रथम 200 रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को स्पेशल कंसेश्न संस्था द्वारा दिया जा रहा है। प्रत्येक दिन 12वीं कक्षा के टॉप 5 अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को विशेष उपहार दिए जा रहे है।
आपको बता दें कि बंसल न्यूज के इस खास कार्यक्रम एजुकेशन फेयर 2022 (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) को प्रदेश भर के जाने-माने विश्वविद्यालय आयोजित कर रहे हैं। जिसमें से प्रमुख नाम है मनसरोदवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी,रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी,एलएनसिटी यूनिवर्सिटी,जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी,आईईएस यूनिवर्सिटी। वहीं कार्यक्रम सहयोगी के रूप में सांची दूध और एलआईसी जीवन बीमा कंपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।अपने बच्चों के जीवन को बेहतर आकार देने और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेशवासियों को बंसल न्यूज सादर आमंत्रित करता है। आप अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैंरू 91 9977500935, 8962384844 या इस वेबसाइट https://bit.ly/3x68Lyg पर जा सकते हैं।