Bansal News Digital Impact: Sidhi में TI ने बुजुर्ग को दिखाया वर्दी का रौब, अब हुआ ये एक्शन
टीआई साहब अपने बंगले पर आराम फरमा रहे थे, दोपहर की नींद ले रहे थे.. अचानक उनकी गली से एक डीजे गुजरता है, टीआई साहब की नींद टूटती है और गुस्से में तमतमाए थाना प्रभारी बंगले से बाहर आकर सबकी क्लास लगा देते हैं… बंसल न्यूज डिजिटल ने ये खबर सोमवार यानी 3 फरवरी को पब्लिश की थी.. महज 12 घंटे में वर्दी की गर्मी दिखाने वाले टीआई पर एक्शन हो गया.. सीधी एसपी ने हमारे वीडियो पर कमेंट कर लिखा- उक्त वायरल वीडियो मामले में संज्ञान लिया। उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, थाना प्रभारी चुरहट को 1 साल की वेतन वृद्धि रोके जाने के दण्ड से दंडित किया गया है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीधी के चुरहट का था। यहां 31 जनवरी को गणपत पटेल सिंचाई विभाग से रिटायर हुए, उनके रिटायरमेंट को लेकर विभाग के साथियों ने विदाई पार्टी रखी। इसमें डीजे भी आया। जब इन लोगों का काफिला टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा के घर के सामने से गुजरा तो थाना प्रभारी परेशान हो गएय़ रिटार्यड कर्मचारी टीआई के हाथ जोड़ते रहे लेकिन साहब का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने डीजे वालों के बाल पकड़कर उन्हें गाड़ी में धकेल दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद टीआई के रवैए पर जमकर सवाल उठे। सोशल मीडिया पर टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा जमकर ट्रोल हुए। लोगों ने कहा कि- क्या एक बुजुर्ग के सामने इस तरह की सख्ती दिखाना जरूरी था। अब एसपी ने इस वायरल वीडियो के आधार टीआई पर कार्रवाई की है।