Bansal Auto Expo 2022: कार और बाइक लवर्स के लिए भोपाल शहर में लगभग पांच साल बाद ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन भोपाल के रानी कमलापती रेलवे स्टेशन के one walk में आयोजित हो रहा है।ऑटो एक्सपो को बंसल न्यूज़ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। लग्जरी कार का शौक रखने वालों के लिए ये बेहद ही सुनहरा मौका है। बंसल ऑटो एक्सपो में 6 लाख से लेकर 6 करोड़ तक की कार देखने को मिलेगी।
जबकि बाइक की बात करें तो बाइक लवर्स के लिए लो बजट से लेकर हाई रेंज तक की बाइक यहां मिल सकती है, जिसकी कीमत 50 हज़ार से शुरू होकर 15 लाख तक है। साथ ही साथ ई-बाइक्स भी एक्सपो में मौजूद रहेंगी।
इस एक्सपो में स्पीड बाइक से लेकर हर तरह की बाइक देखने को मिलेगी। अगर आप स्टंट देखने का शौक रखते है तो यहां पर देश के कोने – कोने से आए स्टंट मैन हैरतअंगेज करतब भी दिखाएंगे। यहां अलग – अलग ब्रांड्स की कार और बाइक के दीदार आपको इस आयोजन में होंगे।
Bansal News Auto Expo 2022: तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो का आयोजन, देखने मिलेंगी 6 करोड़ तक की लग्जरी कारें#BansalNewsAutoExpo2022 #AutoExpo2022 pic.twitter.com/SaLK49FapR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 15, 2022
एक्सपर्ट की मिलेगी राय
आपके जरुरत और बजट के हिसाब से कौन सी कार या बाइक आपके लिए फायदेमंद रहेगी इस पर आपको एक्सपर्ट की राय दी जाएगी। इसके साथ आप के सभी सवालों का निराकरण भी एक्सपर्ट करेंगे।
तीन दिन चलेगा ऑटो एक्सपो
भोपाल शहर में लगभग पांच साल के बाद ऑटो एक्सपो का आयोजन होने से बाइक और कार लवर्स काफी उत्साहित है। ऑटो एक्सपो का आयोजन 16 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा। एक्सपो का समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक रखा गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन 16 दिसंबर को शाम 5 बजे मध्यप्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया जाएगा। इन तीन दिनों में न सिर्फ बेहतरीन कार और बाइक्स का दीदार हो सकेगा बल्कि देश के विभिन्न जगहों से आए स्टंट मैन के स्टंट भी इस एक्सपो में देख सकेंगे। स्टंट सुरक्षा के पुरे मानकों को देखकर किये जाएंगे।