BHOPAL: वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में 12 जून से लेकर 19 जून तक चले बंसल एजुकेशन फेयर 2022 का आज भव्य समापन हुआ।इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हजारों छात्रों और गणमान्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई।वहीं फेयर के सफल आयोजन की छात्रों द्वारा शानदार प्रतिक्रिया दी गई। समापन सत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी रहे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप मे कौशल विकास निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पौधे देकर बंसल न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर मनोज सैनी और मार्केटिंग हेड आशीष महेंद्रु द्वारा रानी कमलापति स्टेशन से मोहित मुकेश के साथ किया गया।
कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ 12 जून को वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में बंसल ग्रुप के तत्वाधान में हुआ था।इस अवसर पर बंसल ग्रुप के डायरेक्टर पार्थ बंसल, बंसल न्यूज के एडिटर इन चीफ शरद द्विवेदी एवं विक्रमादित्य ग्रुप के चेयरमैन आदित्य नरोलिया समेत अलग-अलग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और गणमान्य लोग मौजूद थे।
क्या रहा कार्यक्रम का उद्देश्य
12वीं पास करते ही छात्रों के अंदर करियर को लेकर बहुत सारे असमंजस खड़े हो जाते हैं।और ऐसे में कोई गलती हो जाए तो जीवन भर के लिए पछताना पड़ जाता है। ऐसी ही गलती न हो और सही मार्गदर्शन मिल सके इसके लिए बंसल न्यूज द्वारा एजुकेशन फेयर 2022 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सत्र 11 जून दिन शनिवार को शाम 4:00 बजे ऱखा गया था।वहीं छात्रों के कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए 12 जून से लेकर 19 जून तक सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक विशेष सत्र का आयोजित किए गए ।जहां स्टूडेंट्स की यूनिवर्सिटी और कैरियर संबंधी समस्याओं को विशेषज्ञों के माध्यम से दूर किया गया।
दी गईं ये सुविधाएं
इस एजुकेशन फेयर (BANSAL NEWS EDUCATION FAIR 2022) में आने वालों को दिए जाने वाले लाभ निम्न प्रकार हैं प्रथम 200 रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को संस्था द्वारा विशेष छूट दी गई।पधारे गणमान्यों की फ्री पार्किंग व्यवस्था की गई । तीसरा प्रत्येक दिन 12वीं कक्षा के टॉप 5 अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को विशेष उपहार दिए गए।
सहयोगी संस्थाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के सभी सहयोगी संस्थानो को पधारे विशिष्ठ अतिथियों ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके इस विशिष्ठ कार्य की सराहना की।सम्मानित किए गए संस्थानो में जिसमें से प्रमुख नाम है मनसरोदवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी,रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी,एलएनसिटी यूनिवर्सिटी,जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी,आईईएस यूनिवर्सिटी इत्यादि रहे।
इस इवेंट में खास बातें
इस कार्यक्रम की बात करें तो यहां 20+ विश्वविद्यालय और कॉलेज ने भागीदारी दर्ज की।वहीं शहर के सबसे अच्छे करियर काउंसलर्स की व्यवस्था की गई । परामर्शदाताओं के साथ प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किए गए जिसमें छात्रों ने सीधे सवाल पूंछ कर अपनी समस्याओं का समाधान पाया। हर दिन खास लाइव इवेंट जैसे कि बैंड परफॉर्मेंस,ओपन माइक, स्टैंडअप कॉमेडी इत्यादि का आयोजन किया गया ।
दी गईं शिक्षा संबंधी अन्य सुविधा्एंं
कार्यक्रम में विषय विषेशज्ञों द्वारा छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट विकल्प (जैसे टेक में करियर, 4 ईयर कॉलेज की जानकारी, कम्यूनिटी कॉलेज, इत्यादि..) की जानकारी दी गई।वहीं पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी,छात्रवृत्ति कार्यक्रम,मेंटरशिप के खास शेसन आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के आयोजक
इस खास कार्यक्रम एजुकेशन फेयर 2022 को प्रदेश भर के जाने-माने विश्वविद्यालयों ने आयोजित किया।जिसमें से प्रमुख नाम है मनसरोदवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी,रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी,एलएनसिटी यूनिवर्सिटी,जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी,आईईएस यूनिवर्सिटी।वहीं कार्यक्रम सहयोगी के रूप में सांची दूध और एलआईसी जीवन बीमा कंपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अंतत: आपके बच्चों के जीवन को बेहतर आकार देने और उनके सपनों को उड़ान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजक बंसल न्यूज सभी का सादर धन्यवाद करता है।