Road Safety Awareness Programme: देश में बढ़ती गाड़ियों और लोगों की लापरवाही के कारण आए दिन एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती हैं।
हर समय देश के किसी न किसी कोने में एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सामने आता है कि लोग ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
इसी कारण को ध्यान में रखते हुए आज गुरुवार 23 मई को भोपाल में स्थित बंसल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में प्रिंसिपल डॉ. एस. नायक ने एक अवेयरनेस प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया इस प्रोग्राम का नाम रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम था।
इस प्रोग्राम में होंडा टू-व्हीलर्स के सेफ्टी कॉर्डिनेटर विशाल मालवीय और सेफ्टी इंस्ट्रक्टर शारुख खान ने स्टूडेंट्स को रोड़ सेफ्टी के बारे में बारे में जानकारी दी और हर एक रूल्स को डीटेल में बताया।
इसी के साथ अंत में स्टूडेंट्स से कुछ सवाल पूछे गए और सही जवाब देने वाले स्टूडेंट्स को गिफ्ट दिए गए। इसमें कॉलेज के सभी फैकल्टी और स्टूडेंट्स शामिल हुए।
स्टूडेंट्स को दी KYT ट्रेनिंग
होंडा टू-व्हीलर्स के सेफ्टी कॉर्डिनेटर विशाल मालवीय ने बताया की उन्होंने स्टूडेंट्स को KYT (KIKEN YOSOKU TRAINING) दी है।
यह एक जापान की ट्रेनिंग होती है इसमें स्टूडेंट्स को रोड़ पर कैसे Anticipate करना है और रोड़ पर आगे क्या खतरे हो सकते हैं इसके बारे में बताया जाता है।
उदाहरण के लिए समझे तो एक हॉस्पीटल को एक बाइक क्रोस करने वाली है और हॉस्पीटल के सामने ऑटो रुकी हुई है अब हमें रुकी ऑटो को भी ओवरटेक करना है, सामने हॉस्पीटल भी है और सामने से आ रही गाड़ी से भी बचना है और रास्ता Two-Way है इस स्थिती में आप कैसे रोड़ को पार करेंगे इसी की ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को दी गई।
गाड़ी चलाते समय करें नियमों का पालन
हेलमेट जरुर पहनें
टू-व्हीलर चलाते समय हमेशा आपको हेलमेट पहनना चाहिए। यह सबसे जरुरी होता है इसके बिना आपको कभी भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। इसे पहनने से आप छोटे-मोटे एक्सीडेंट में आपका सिर और माइंड सेफ रहेगा।
नशे में गाड़ी न चलाएं
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी नशे में गाड़ी नही चलाना चाहिए। अगर आप नशा करके गाड़ी चलाते हैं तो आप अपने साथ और की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।
ब्राइट कपड़े पहने
आपको कोशिश करना चाहिए की टू-व्हीलर को ब्राइट कपड़े पहन कर ही चलाएं जिससे आप सामने से आने वाले लोगों को आप आसानी से दिख सकें जिससे एक्सीडेंट के चान्स कम हो जाएं।
जूते पहन कर चलाएं गाड़ी
याद रखें टू-व्हीलर को हमेशा जूते पहन कर ही चलाना चाहिए जिससे की कभी कोई दुर्घटना होती है तो जूते चप्पल की तुलना में आपके पैरों को अधिक सुरक्षा देते हैं।
वाहन चलाते समय न करें फोन का यूज
गाड़ी चलाते समय या टू-व्हीलर चलाते समय मोबाइल का यूज न तो बात करने के लिए न मैसेज करने के लिए करना चाहिए।
गाड़ी चलाते समय मोबाइल यूज करने से एक्सीडेंट के चांस 400 प्रतिशत बढ़ जाते हैं।
गाड़ियों के बीच रखें इतनी दूरी
अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो आपको यह जरुर पता होना चाहिए की हाईवे पर एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी की बीच की दूरी 4 सेकेंड लगभग 15 से 20 मीटर की होनी चाहिए ताकी आगे वाली गाड़ी में कोई समस्या आ जाती है तो आप सेफ रह सकें।
ठीक इसी प्रकार से आप अगर शहर के अंदर गाड़ी चला रहे है तो दोनों गाड़ियों के बीच 2 सेकेंड यानी 10 मीटर की दूरी को मेंटेन करना चाहिए।
नशे मे कार चलाने के कारण पुणे में हुआ था एक्सीडेंट
अभी हाल में एक एक्सीडेंट की घटना पुणे महाराष्ट्र से सामने आई थी जहां एक नाबालिग नशे में Porsche गाड़ी चला रहा था और उसने बाइक से जा रहे मध्यप्रदेश के दो इंजीनियरों को लग्जरी कार से रौंद दिया था उनकी जान चली गई थी।
सलकनपुर में हुआ बड़ा हादसा
सीहोर जिले के सलकनपुर में भैरव घाटी पर शुक्रवार, 10 मई को भीषण सड़क हादसा हो गया था। जिसमें वह अपने बेटे का मुंडन संस्कार कराकर घर लौट रहे थे तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी घाटी की बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई इसमें 7 लोगों की जान चली गई थी।
फोटो क्रेडिट- मोहम्मद औसाफ
यह भी पढ़ें- Pune Porsche Accident: पुणे पोर्श कार कांड में नया खुलासा; रईसजादे ने शराब के लिए 90 मिनट में उड़ाए 48 हजार रुपए