बांका: इंस्टाग्राम से जान-पहचान, भागवत कथा में मुलाकात, फिर मंदिर में गांव वालों ने करा दी शादी
बिहार के बांका में प्रेमी ने भागवत कथा के बहाने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था लेकिन इस भनक गांव वालों को लग गई. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों दोनों के परिवार वालों को बुलाया गया. परिवार की सहमति से दोनों की शादी करा दी गई.इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम के जरिए लड़का-लड़की बात करते थे। किरण के भाई ने बताया कि परिवार की रजामंदी से मंदिर में शादी हुई। अगले दिन कोर्ट में भी शादी की जाएगी। बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की पहले से दूर के रिश्तेदार हैं। श्रवण पहले रिश्ते में किरण के भाई का साला लगता था।