/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-03-15-at-11.38.08.jpeg)
Bank Strike Updates: आज से दो दिनों तक बैंक की हड़ताल है। सोमवार और मंगलवार को देशभर में बैंककर्मी दो बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे। तो आप इन दो दिनों तक बैंकों के कामकाज का टाल दें। खासकर बैंकिग सेवाएं, जानें इन दो दिनों क्या-क्या रहेगा प्रभावित
विभिन्न बैंकों और कर्मचारी संगठनों के करीब 10 लाख कर्मचारी दो दिन काम नहीं करेंगे। बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। सबसे ज्यादा असर जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाओं पर पड़ेगा। इसके साथ ही ये उम्मीद जताई जा रही है कि ATM सामन्यरूप से काम करेंगे।
प्राइवेट बैंकों में एक तिहाई बैंकिंग सेवाएं रहेंगी सामान्य
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों की सेवाओं में एक तिहाई बैंकिंग सेवाएं सामान्य रहने की उम्मीद है।
हड़ताल में ये संगठन हैं शामिल
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लॉइज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), बैंक इम्प्लॉइज कंफेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईसीआई), इंडियन नेशल बैंक एम्पलाईज फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक आफीसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी), नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू), नेशन आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफीसर्स (एनओबीओ) के 10 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us