Bank Strike 28 August Hindi News: 28 अगस्त बुधवार को अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जिसके चलते आज बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। आपको बता दें इसे लेकर संघ की ओर से प्रेस नोट के माध्यस से जानकारी दी गई है।
आखिर क्यों बैंक कर्मचारी कर रहे देशव्यापी हड़ताल
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने मीडिया को जानकारी दी, कि प्रस्तावित हड़ताल राजनीतिक दबाव में बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के सभी 13 पदाधिकारियों को चार्जशीट किए जाने की बैंक ऑफ इंडिया की कार्रवाई के विरोध में है।
उन्होंने कहा कि चार्जशीट किए गए कर्मचारियों में से चार पूर्व सैनिक हैं, जिनमें से तीन ने कारगिल युद्ध में भाग लिया था।
देशभर में आज बैंक हड़ताल
बैंक हड़ताल की जानकारी सोशल मीडिया पर दी आपको बता दें बैंक कर्मचारी संघ द्वारा हड़ताल की जानकारी एआईबीए के महासचिव वेंकटचलम ने एक्स पर एक पोस्ट कर दी है। उन्होंने लिखा, एआईबीईए ने ट्रेड यूनियन एआईबीओसी-एनसीबीई-बीईएफआई-एआईबीओए-आईएनबीओसी-आईएनबीईएफ (AIBOC-NCBE-BEFI-AIBOA-INBOC-INBEF) पर राजनीतिक हमले के खिलाफ 28 अगस्त, 2024 को हड़ताल का आह्वान किया है।
चालू रहेंगी बैंक की ये सेवाएं
आपको बता दें यदि आप भी बैंक संबंधी कोई काम आज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको घर से ही अपने काम निपटाने होंगे। इसमें आप बैंकों द्वारा दी जाने वाली डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसमें इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग से आप चाहें तो लेनदेन का काम निपटा सकते हैं।
अगर आप कोई चेक संबंधी, एफडी (Bank FD) संबंधी लेनदेन करना चाहते हैं तो ये काम आज आपके अटकेंगे।
यूनियन का आरोप
बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के 13 पदाधिकारियों पर चार्जशीट की थी। इन लोगों ने बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन-केरल के एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था।
AIBEA के अनुसार यह यूनियन के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप है और उस पर राजनीतिक हमला है। उसका कहना है कि इसका मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर बैंकिंग इंडस्ट्री में यूनियन को कमजोर करना है।