Bank Strike: अगर आप किसी बड़ी परेशानी से बचना है तो कल तक जल्द ही निपटा ले अपने बैंक के ज़रूरी काम कल तक निपटा ले नहीं तो आप बड़ी परेशानी में पढ़ सकते है। देशभर के बैंकों में शनिवार को बैंकों में देशव्यापी हड़ताल (Strike) की घोषण की है और इस दौरान सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। अपनी मांगों के संबंध में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने देश भर के बैंकों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।
इस वजह से होगी ज्यादा परेशानी
19 नवंबर को बैंक हड़ताल से इसलिए और ज्यादा परेशनी होगी क्योंकि उस दिन शनिवार पड़ रहा है और उसके अगले दिन रविवार है। जिसके वजह से दो दिन बैंक की सेवाएं ठप रहेंगी। अगर आपको इन दिनों में पैसे की ज़रूरत पढ़ने वाली है तो शनिवार तक की अकाउंट से पैसे निकल लें नहीं तो आप दो दिन के लिए परेशान हो जाएंगे।
इस मांग को लेकर की बैंक हड़ताल
19 नवंबर को जो बैंक हड़ताल होने वाली है अगर उसके कारणों की बात करें तो ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ और बैंक कर्मियों की सुरक्षा को लेकर काफी समय से अपनी मांगे उठाते रहे है। उनकी मांगे न मानाने की वजह से अब देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है।