Bank Of Maharashtra को मिला सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार, ईमानदारी से काम करने के लिए बैंक होगा प्रेरित

नई दिल्ली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) को स्टेट फोरम ऑफ बैंकर्स क्लब केरल (एसएफबीसीके) से सार्वजनिक क्षेत्र की श्रेणी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार मिला है। बैंक ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पी राजीव ने बीओएम के प्रबंध निदेशक ए एस राजीव को यह पुरस्कार प्रदान किया।
बयान में कहा गया कि अंकों के आधार के साथ विभिन्न व्यावसायिक मापदंडों पर सभी पहलुओं का विश्लेषण करने के बाद बैंक को 2020-21 का पुरस्कार दिया गया है। राजीव ने कहा कि यह पुरस्कार बैंक को ईमानदारी से प्रयास करने और वृद्धि का एक मजबूत स्तंभ बनने में मदद करने को प्रेरित करेगा।
Share This
0 Comments