नई दिल्ली। अगर आपका बैंक Bank News अकाउंट ICICI Bank में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल 10 फरवरी यानि कल से क्रेडिट कार्ड से जुड़े इस बैंक के नियम बदलने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट सेक्टर बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़ें विभिन्न चार्जेज में बदलाव किया है। बैंक के अनुसार अब आपको अपने ड्यू अमाउंट के अनुसार लेट पेमेंट फीस भरनी होगी। आपको भी नए शुल्कों को लेकर जानकारी लेनी होगी ताकि नुकसान न झेलना पड़े। ये नियम 10 फरवरी 2022 से लागू होने वाले हैं।
इन शुल्कों में किए गए हैं बदलाव —
- बैंक ने लेट पेमेंट फीस पर चार्ज बढ़ाए हैं चेक रिटर्न होता है तो बैंक पूरे Due Amount पर आपको दो परसेंट के हिसाब से चार्ज वसूला जाएगा।
- लेट पेमेंट फीस पर विभिन्न शुल्क बढ़ा दिया गया है।
- ICICI Bank Credit Card Late Fees) सहित विभिन्न शुल्क बढ़ा दिए हैं।
- नए चार्जेज 10 फरवरी, 2022 से लागू होंगे
- Bank इसके लिए कम-से-कम 500 रुपये का शुल्क वसूलेगा
Due के हिसाब से लगेगी लेट पेमेंट फीस —
- अगर Due Amount 100 रुपये से कम होने पर आपको कोई लेंट पेमेंट फीस चार्ज नहीं देना होगा।
- 100 रुपये से 500 रुपये के लिए बैंक 100 रुपये की लेट पेमेंट फीस वसूलेगा।
- 501 रुपये से 5,000 रुपये तक के Due पर यह शुल्क 500 रुपये रहेगा।
- 5,001 रुपये से 10,000 रुपये के Due पर 750 रुपये का शुल्क देना होगा।
- 10,001-25,000 के Due पर 900 रुपये की लेट पेमेंट फीस लगेगी।
- 25,001 से 50,000 की बकाया राशि पर आपको 1,000 रुपये देना होगी।
- 50,000 रुपये से ज्यादा के Due पर आपको 1,200 रुपये का शुल्क देने होगा।
अलग—अलग बैंको के चार्ज हैं अलग—अलग
- HDFC Bank और SBI बैंक 50,000 रुपये से ज्यादा की राशि बकाया होने पर 1,300-1,300 रुपये की लेट पेमेंट फीस वसूलते हैं। तो वहीं, Axis Bank इसके लिए 1,000 रुपये का चार्ज लेता है।