Advertisment

Bank Loan: लोन चुकाने के बाद ये काम करना कभी न भूलें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

author-image
Bansal Digital Desk
Bank Loan: लोन चुकाने के बाद ये काम करना कभी न भूलें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली। हम अपने निजी काम के लिए बैंक से कर्ज लेते हैं। एक अच्छे कर्जदार के रूप में कर्ज लेने के बाद EMI भी भरते हैं। मूनधन और ब्याज की पाई-पाई चुका देने के बाद हम कई बार अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं। आप कहेंगे कि कर्ज चुका कर कौन मुक्त नहीं होगा। बिल्कुल हम कर्ज चुका कर मुक्त हो जाते हैं। लेकिन जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं होते। कई लोग यही गलती करते हैं।

Advertisment

लोन चुकाने के बाद आती से बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल, लोन का पैसा चुकाने के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी आती है। यह जिम्मेदारी होती है बैंक से अप्रूवल लेने की। बैंक से लिखकर लेना होता है कि अब मेर उपर किसी तरह का कर्ज का बकाया नहीं है। लेनदार अब कर्ज से पूरी तरह मुक्त है। ध्यान देने योग बात यह है कि ये काम मुंहजबानी नहीं होना चाहिए। इसके लिए बैंक एक सर्टिफिकेट जारी करता है। इस सर्टिफिकेट को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी NOC कहते हैं।

NOC के बाद ही आप पूरी तरह से मुक्त होते हैं

जब तक आप बैंक से NOC नहीं लेते तब तक आपको कर्ज से पूरी तरह मुक्त नहीं किया जाता है। क्योंकि यह सर्टिफिकेट महज एक कागज का टुकड़ा नहीं होता बल्कि पूरा कानूनी दस्तावेज होता है। बैंक की तरफ से NOC जारी करने के बाद कभी भी आपके खिलाफ कोई क्लेम नहीं ठोका जा सकता है। अगर बैंक फर्जीवाड़ा करके आपको क्लेम के लिए परेशान करता है तो आप इस सर्टिफिकेट की मदद से उसे कोर्ट में घसीट सकते हैं। आइए जानते हैं इस सर्टिफिकेट के क्या फायदे हैं।

1. कोई ब्लैकमेल नहीं कर सकता आपको

मान लिजिए आपने कर्ज का पूरा पैसा चुका दिया और फिर बैंक से एनओसी नहीं लिया। इस स्थिति में आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। बैंक आपसे फर्जीवाड़ा करके वह पैसा भी मांग सकता है जिसे आपने पहले से ही चुका दिया है। यानी आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। लेकिन अगर आप कर्ज चुकाने के बाद बैंक से एनओसी लेते हैं तो यह आपके लिए सबूत होगा और आप सुरक्षित रहेंगे। अत: जितनी तेजी से आप लोन चुकाते हैं, उतनी ही तेजी से आपको बैंक से NOC लेनी चाहिए।

Advertisment

2. इससे क्रेडिट स्कोर मजबूत होता है

कर्ज चुकाने के बाद आपका दायित्व बनता है कि आप तुरंत सिबिल CIBIL को इत्तला करें। सिबिल को बताएं कि फलां बैंक से लोन चुकाने के बाद एनओसी मिल गया है। अगर एनओसी नहीं लेंगे, सिबिल को नहीं बताएंगे तो उसके रिकॉर्ड में आप डिफॉल्टर घोषित हो सकते हैं जिसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा। अगली बार लोन लेने में आपको कई परेशानी से गुजरना पड़ सकता है।

3. बैलेंस ट्रांसफर कराने में मदद

अगर भविष्य में आप लोन का बैलेंस ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो उसके लिए NOC सबसे जरूरी कागजात चाहिए। एनओसी नहीं होने पर लोन का बैलेंस ट्रांसफर नहीं कर सकते। अगर किसी एक बैंक से लोन को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना हो तो उसके लिए एनओसी चाहिए। यह कागज नहीं रहे तो बैंक लोन ट्रांसफर की कार्रवाई शुरू नहीं करेगा।

car loan personal loan bank loan Bank loan defaulter bank loan calculator bank loan eligibility bank loan fugitive bank of baroda personal loan Borrow Money Canara Bank Mega e-auction hdfc personal loan home loan borrowers kotak personal loan loan recovery personal loan bank list personal loan interest rate PNB Property Auction property auction SBI mega auction sbi personal loan cibil score loan no objection certificate loan NOC loan noc for credit score noc from bank noc from lender नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लोन एनओसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें