Bank Loan : आज के समय में जरूरतों को पूरा करने के लिए कभी कभी लोन की आवश्यकता पड़ जाती है। लेकिन कभी कभी बैंक लोन देने से भी मना कर देता है। ऐस तब होता है जब आपका सिबिल स्कोर कम हो। ऐसी परिस्थिम में बैंक आपको लोन नहीं देता है। कई लोगों को तो यह तक पता नहीं होता कि आखिर सिबिल स्कोर क्या होता है। कई लोगों का सवाल यह भी होता है कि 500 सिबिल स्कोर होने पर कौन सा बैंक लोन देने से इनकार नहीं करती है। आइए जानते है।
क्या है सिबिल स्कोर
कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि सिबिल स्कोर क्या होता है। सिबिल स्कोर की बात करे तो यह 300 से 900 के बीच अंको का एक नंबर होता है। सिबिल स्कोर के आधार पर ही बैंक लोन देती है। सिबिल स्कोर से ही अनुमान लगाया जाता है कि लोन वापस आएगा की नही? साथ ही आपका जितना अधिक सिबिल स्कोर उतना ही आपके लोन की कीमत होगी। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो आपको कई भी बैंक आसानी से लोन दे सकती है। लेकिन अगर 750 से कम हैं तो लोन मिलने की संभवनाएं कम रहती है।
ये बैक 500 सिबिल स्कोर में भी देता है लोन
अगर सिबिल स्कोर 750 से कम है तो बैंक लोन देने में आनाकानी करती है। कई बैंक तो लोन देने से ही मना कर देते है। लेकिन एक ऐसी भी बैंक है जो कम सिबिल स्कोर पर भी लोन देती है। उदाहरण के तौर पर एक्सीस बैंक ऐसी परिस्थित में लोन उपलब्ध करा देती है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। जैसे कि अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझे से लोन लेना होगा, जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो। आपके पास अपनी नौकरी हो, अच्छी सैलरी हो, उसके लिए आपको सबूत देने होगा ताकि बैंक सुनिश्चित करे की आप बैंक का पैसा लौटा पाएं। अगर आप बिजनेसमैन है, और आरटीआर भरते हैं तो आपको कई प्राइवेट बैंक लोन देने में कंस्डिर करते है। सबसे खास बात यह है कि भले ही आपका सिबिल स्कोर कम हैं, और बैंक आपको लेन दे रही है तो आपको लोन पर ब्याज अधिक चुकाना होगा।
लेकिन आपको जब भी लोन की आवश्यकता हो तो सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर क्या है इसकी जानकारी लें। अगर स्कोर कम है तो उसे बढ़ाने का प्रयास करे, समय पर लिया गए लोन का भुगतान करें, क्रेडिट कार्ड का बयाया जमा करें। इसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करे।