Bank Loan : आज की महंगाई के दौर में जीवन यापन और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार जब हमें पैसो की जरूरत होती है, तो हम अपनी किसी संपत्ति को गिरवी रखकर लोन ले लेते हैं। लेकिन ऐसा भी देखने को मिलता है कि उसके बाद भी हमें पैसो की जरूरत हो और हमारे पास गिरवी रखने के लिए कुछ ना हो। ऐसी स्थिति में क्या किया जा सकता है। इसी कारण लोगों के मन में सवाल आता है कि पहले से ही गिरवी रखी संपत्ति पर दोबारा लोन कैसे ले सकते है या नहीं आइए जानते है।
प्रॉपर्टी लोन
जब कोई व्यक्ति लोन लेना चाहता है तथा उसके लिए अपनी निजी संपत्ति को किसी वित्तीय संस्थान के पास गिरवी रखता है, तो ऐसे में यह संपत्ति Loan Against Property कहलाती है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति के विक्रय मूल्य के लगभग फिसदी तक लोन ले सकता है। किसी भी अन्य लोन की तुलना में इसे लेने का प्रोसेस बहुत सरल होता है। इस तरह का लोन लेने के लिए गिरवी रखी जाने वाली प्रॉपर्टी, मकान, दुकान, शोरूम, फैक्ट्री या ऑफिस में से कुछ भी हो सकता है।
गिरवी रखी संपत्ति पर दोबारा लोन ले सकते हैं?
अगर आपके मन में सवाल आता है कि हमने Loan Against Property ले रखा है। इसके बाद भी पैसों की जरूरत होती है, तो ऐसी स्थिति में क्या किया जा सकता है और क्या लोन मिल सकता है। आपको बता दें कि Loan Against Property पर भी आप लोन ले सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति चाहे तो एक बार गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी पर दोबारा लोन ले सकता है जिसे टॉपअप लोन भी कहा जाता है।
कैसे ले टॉपअप लोन
एक बार गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी पर दोबारा लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके बैंक से संपर्क करें। हर बैंक की इस पर ब्याज दर और पौलिसी अलग—अलग होती है। इसके अलावा एक बैंक से अपना लोन दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराने पर भी कुछ बैंक आपको टाप अप लोन का विकल्प दे सकते हैं। इसके लिए आप बैंक के एजेंट या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।