Bank Holidays: जल्द निपटा लें सारे जरूरी काम, अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

नई दिल्ली। देश में 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरूआत हो रही है। ऐसे में बैंक के कामकाज से जुड़े लोगों के लिए ये जरूरी खबर है। बतादें कि अप्रैल 2021 में प्राइवेट और सरकारी बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।
RBI ने वेबसाइट पर जारी किया अपडेट
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने वेबसाइट पर अप्रैल 2021 में बैंक की छुट्टियों को लेकर एक अपडेट जारी किया है। जिसमें विभिन्न त्योहारों से संबंधित अवकाश और शनिवार-रविवार की छुट्टियों को शामिल किया गया है। विभिन्न त्योहारों में राम नवमी, गुड फ्राइडे, बिहू, बाबू जगजीवन राम जयंती जैसे त्योहार शामिल हैं। आइए जानते हैं किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल- इस दिन सालाना अकाउंट्स की क्लोजिंग के चलते सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।
2 अप्रैल- इस दिन गुड फ्राइडे के कारण भोपाल, लखनऊ, रायपुर, पटना, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रांची, शिलॉन्ग, आइजोल, बेंगलुरू, बेलापुर, भुवनेश्वर, देहरादून, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, और तिरूवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जयंती के मौके पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेगा।
6 अप्रैल- इस दिन तमिलनाडु विधानसभा 2021 के लिए आम चुनाव हैं ऐसे में चेन्नई के प्राइवेट और सरकारी बैंकों में काम नहीं होगा।
13 अप्रैल- गुड़ी पड़वा, उगाडी पर्व, तेलुगू न्यू ईयर, साजिबू नोंगमापनबा, पहली नवरात्रि और बैशाखी पर बेंगलुरू, बेलापुर, चेन्नई, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, नागपुर, पणीज और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल- इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, विशु, बीजू महोत्सव, तमिल न्यू ईयर, चिरोबा, और बोहाग बिहू की वजह से अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, अगरतला, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मंबई, नागपुर, पणज, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरूवनंतपुर में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल- बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू, सरहुल के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोसकाता, रांची और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल- इस दिन गुवाहाटी में बोहाग बिहू की वजह से बैंक क्सोज रहेंगे।
21 अप्रैल- इस दिन राम नवमी और गरिया पूजा की वजह से अहमदाबाद, अगरतला, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे
इसके अलावा दूसरे-चौथे शनिवार और प्रत्येक रविवार को बैंक बंद रहते हैं। इस कारण से 4, 10, 11, 18, 24 और 25 अप्रैल को बैंक क्लोज रहेंगे। हालांकि इस दिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेगी।