Bank Holidays June 2024: आज 22 मई हो गई है और 8 दिनों बाद मई का महीना खत्म हो जाएगा।
आने वाले जून के महीने में बैंक 10 दिन बंद रहने वाले हैं। रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से बैंक 6 दिन और बाकि 4 दिन त्योहार के कारण बैंक बंद होने वाले हैं।
कुल मिलाकर जून के महीने में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे 15 जून को राजा संक्रांति और 17 जून को ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियां रहेंगी जो कुछ राज्यों के बैंकों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होती हैं।
Bank Holidays June 2024: आज ही पूरे कर लें अपने काम, जून में 10 दिन बैंक हॉलिडे, जानें किन तारीखों में बंद रहेंगे बैंक#BankHoliday #junebank #bankholidays
पूरी खबर यहाँ पढ़िए- https://t.co/BzYhpir7ge pic.twitter.com/WWRuYiXeBd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 22, 2024
बैंक बंद होने से ग्राहक परेशान
बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार हमें इन छुट्टियों का पता नहीं होता है तो हमारा काम भी पूरा नहीं हो पाता है।
इसलिए इस बार हम आपकों पहले ही से होने वाली छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं जिससे की आप अपने जरुरी काम समय रहते कर ले और आपको परेशानी न हो।
बैंक बंद होने पर भी नहीं रुकेंगे काम
जून के महीने में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं पर ग्राहकों को कम परेशानी होगी क्योंकि छुट्टी होने के बाद भी आप एटीएम से कैश निकाल सकेंगे और जमा भी कर पाऐंगे, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये अपने जरुरी कामों को पूरा कर सकते हैं।
जून में होने वाली छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।
जून 2024 में बैंक छुट्टियों की राज्य के आधार पर लिस्ट
1. 02 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे
रविवार, 2 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।
2. 08 जून 2024 (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार
8 जून को महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
3. 09 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे
रविवार, 9 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।
4. 15 जून 2024 (शनिवार) – YMA दिन/राजा संक्रांति
Y.M.A के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।
5. 16 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे
रविवार, 16 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।
6. 17 जून 2024 (सोमवार)- ईद-उल-अज़हा
17 जून को ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
7. 18 जून 2024 (मंगलवार) – ईद-उल-अज़हा
जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
8. 22 जून (शनिवार) – महीने का चौथा शनिवार
22 जून को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
9. 23 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे
रविवार, 23 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।
10. 30 जून 2024 (रविवार) – वीकेंड हॉलिडे
रविवार, 30 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- SBI Fixed Deposit: अब स्टेट बैंक देगा Fixed Deposit पर ज्यादा ब्याज, जानें कितने समय में मिलेगा कितना रिटर्न