Bank Holidays In May 2022: अटक न जाएं बैंक के काम, RBI ने जारी की मई की हॉलीडे ल‍िस्‍ट, फटाफट करें चेक

Bank Holidays In May 2022: अटक न जाएं बैंक के काम, RBI ने जारी की मई की हॉलीडे ल‍िस्‍ट, फटाफट करें चेक

नई दिल्ली। अगर आप भी मई के Bank Holidays In May 2022 महीने में अपना कोई बैंक का काम निपटाना चाहते हैं। तो किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए यहां मई के महीने की बैंक की छुट्टिया चेक कर लें। दरअसल आरबीआई यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई 2022 में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है। इन छुट्ट‍ियों के आधार पर आप भी अभी से अपनी प्‍लान‍िंग कर लें। ग्राहकों को बैंक संबंधी कामों में परेशानी न हो इसके लिए बैंकों की तरफ से ग्राहकों से अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि मई में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें। हालांकि  ग्राहकों को उन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में ध्यान रखना होगा, जब उनके शहर या राज्य में ब्रांच बंद रहेंगी। चलिए यहां चेक कर लेते हैं छुट्टियों की लिस्ट

चार दिन लगातार छुट्टियां —
आपको बता दें मई महीने के शुरू होते ही चार द‍िन लगातार बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई द्वारा जारी किए गए Bank Holidays In May 2022 कैलेंडर के मुताबित मई में शुरुआत के चार द‍िन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि इस बात पर ध्यान दें कि इन छुट्ट‍ियों में राज्‍यों और वहां पर मनाए जाने वाले के ह‍िसाब से अंतर हो सकता है। हालांकि भारत में सार्वजनिक छुट्टियों पर सभी बैंक बंद रहते हैं। कुछ बैंकों में अवकाश होते हैं। तो कुछ छुट्टियां राज्य-विशिष्ट में ही होती हैं। लेकिन कुछ छुट्टियां ऐसी भी होती हैं जब पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं। जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय अवकाशों पर भारत भर के बैंक बंद रहते हैं।

देश में अलग—अलग छुट्टियां —
आपको बता दें यहां यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि देश भर के सभी बैंक 13 दिन नहीं बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक RBI द्वारा तय की गई छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं। यानि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे। लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।

RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां —
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। लेकिन अगले महीने मई 2022 में बैंकों की छुट्टियों के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। 1 मई को मजदूर दिवस के साथ—साथ रविवार भी है।

राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां
राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं। रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट (Bank Holidays in May 2022)
1 मई 2022 : मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस. पूरे देश में बैंक बंद। इस द‍िन रव‍िवार की भी छुट्टी रहेगी।

2 मई 2022 : महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में छुट्टी

3 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)

4 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)

9 मई 2022 : गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा

14 मई 2022 : दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

16 मई 2022 : बुध पूर्ण‍िमा

24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम

28 मई 2022 : चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

मई 2022 में सप्ताहांत बैंक छुट्टियों की ल‍िस्‍ट
1 मई 2022 : रविवार
8 मई 2022 : रविवार
15 मई 2022 : रविवार
22 मई 2022 : रविवार
29 मई 2022 : रविवार

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password