Bank Holidays in June 2022 : आज फटाफट निपटा लें काम, कल से दो दिन के लिए बैंकों पर लटकेंगे ताले

Bank Holidays in June 2022 : आज फटाफट निपटा लें काम, कल से दो दिन के लिए बैंकों पर लटकेंगे ताले

नई दिल्ली। जून के महीने के 24 दिन बीत चुके हैं। Bank Holidays in June 2022 बचे दिनों में एक बार बैंक की छुट्टियों की लंबी लिस्ट आने वाली है। अगर bank news आप बैंक से khabar kaam ki जुड़े कोई काम निपटाना चाहते हैं indian bank तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल 25 जून से एक बार फिर बैंकों की छुट्टियां लगने वाली हैं। banking alert आपको बता दें 25 जून को चौथा शनिवार और 26 जून को संडे होने से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा इस महीने के आखिर में एक दिन और बैंक बंद रहेगा। तो चलिए आप भी चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट।

अगर आप भी आप भी एफडी, बैंक किस्त से जुड़े कोई काम करना चाहते हैं तो इस महीने जून में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट पढ़ लें। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस महीने कितने दिन देश में बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें जून में कुल 11 दिन बैंक बंद रहने थे। ये छुट्टियां राज्यों में अपने—अपने हिसाब से होगीं। तो चलिए आप भी चेक कर लें बैंक की आने वाली छुट्टियों की लिस्ट।

देश में अलग—अलग छुट्टियां —
आपको बता दें यहां यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा तय की गई छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं। यानि कुछ छुट्टियां कुछ राज्यों में ही होती हैं। लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।

RBI की गाइड लाइंस के अनुसार छुट्टियां —
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं। आपको बता दें कि यहां अन्य राज्यों में बंद रहने वाली छुट्टियों के बारे में भी बताया जा रहा है। कि किस राज्य में बैंक बंद और कहां खुले होंगे। आप भी यहां दी गई छुट्टियों के अनुसार अपने काम निपटा सकते हैं। राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं।

जून में इतने दिन बैंक बंद

25 जून: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
26 जून: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
30 जून 2022 गुरुवार रेमना नी मिजोरम में बैंक बंद

House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी

Gold Testing Tips : सोना असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान, ये हैं टेस्ट के तरीके

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password