Bank Holiday : अगले सप्ताह तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले नोट कर लें ये तारीख

Bank Holiday : अगले सप्ताह तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले नोट कर लें ये तारीख

भोपाल। अगर आपको अगले हफ्ते कुछ बैंक में जरुरी काम है ,तो अगले हफ्ते में बैंक तीन दिन बंद रहना वाला है इसका पता आपको जरूर होना चाहिए। जिससे की आपका ज़रूरी काम बाधित न हो या आप बैंक जाए और बैंक पर आपको ताला लटका मिले। अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते है तो जान लें कब कब आपको बैंक नहीं जाना।

हालाकिं जून का आधे से ज्यादा महीना निकल चूका है। अगर जून के बचे हुए दिनों की बात करे तो त्‍योहार, साप्‍ताहिक अवकाश और कुछ अन्‍य कारणों से बैंक में पांच दिन छुट्टी रहेगी लेकिन उसमे से तीन छुट्टी सोमवार से लेकर रविवार तक रहने वाली है जानिए पूरी लिस्ट

RBI करता है बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी

बैंक में हॉलिडे रखने का अभिकार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को वो हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। कभी-कभी कुछ त्यौहार ऐसे रहते है जो सिर्फ एकराज्य में ही मनाए जाते है तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सिर्फ उसी राज्य में ही अवकाश रखती है। पुरे देश में नहीं रखती है। इसी कैलेंडर से हर राज्य की अवकाश निर्धारित होती है हालाकिं दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को देश भर में बैंक बंद रहते हैं।

इस दिन रहेंगे बैंक बंद

22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा
25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password