Bank Holiday : मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Bank Holiday : मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट Bank Holiday Banks will be closed for 12 days in May check full list here vkj

Bank Holiday : मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

अगले महीने मई में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने मजदूर दिवस, अक्षय तृतीया, ईद, बुध पूर्णिमा, परशुराम जयंती और रविन्द्रनाथ टैगोर जयंती जैसे मौकों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। रिजर्व बैंक की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, ये छुट्टियां सभी राज्यों में एक समान नहीं होंगी। इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

छुट्टियों की लिस्ट

1 मई -  मई दिवस एवं महाराष्ट्र दिवस

2 मई - रमजान ईद/ईद उल फितर (केरल में बैंक बंद)

3 मई - भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान ईद (ईद-उल-फितर)/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया (केरल को छोड़ देश के अन्य राज्यों में बैंक बंद)

8 मई -  रविवार

9 मई - रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में बैंक बंद)

14 मई - महीने का दूसरा शनिवार

15 मई - रविवार

16 मई - बुध पूर्णिमा, सिक्किम दिवस (देश के सभी राज्यों में बैंक बंद)

22 मई - रविवार

24 मई - काजी नजरूल इस्लाम जयंती (सिक्किम में बैंक बंद)

28 मई - महीने का चौथा शनिवार

29 मई -  रविवार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article