Bank Holiday: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम...सितंबर में आ रही है छुट्टियों की भरमार, यहां देखें पूरी लिस्ट

September Bank Holiday: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम...सितंबर में आ रही है छुट्टियों की भरमार, यहां देखें लिस्ट

Bank-Holiday

Bank-Holiday

Bank Holiday In September 2024: अगले महीने कई बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी बैंक संबंधी कोई कार्य करने वाले हैं तो आपको बता दें अगले महीने सितंबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार आने वाली है। जी हां सितंबर में 30 में से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है।

ऐसे में यदि आप भी कोई काम करना चाहते हैं या आपकी कोई एफडी पूरी होने वाली है तो ऐसे में हम आपको बता रहे हैं सितंबर में कितने दिन बैंकों में हॉलिडे होगा।

छुट्टी के साथ महीने की शुरुआत

आपको बता दें सितंबर महीने की शुरुआत भी छुट्टी के साथ होगी। 1 सितंबर को रविवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।

सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

1 सितंबर को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) को सभी जगह हॉलिडे रहेगा.

4 सितंबर को तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा के चलते गुवाहाटी में हॉलिडे रहेगा.

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर,चेन्नई,हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी में हॉलिडे रहेगा.

8 सितंबर को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह हॉलिडे रहेगा.
14 सितंबर को दूसरा शनिवार सभी जगह हॉलिडे रहेगा.
15 सितंबर को रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह हॉलिडे रहेगा.
16 सितंबर को बारावफात अहमदाबाद, बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू हॉलिडे रहेगा.
कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम
17 सितंबर मिलाद-उन-नबी गंगटोक, रायपुर
18 सितंबर बैंक पंग-लहबसोल गंगटोक
20 सितंबर ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
22 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
23 सितंबर महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिन जम्मू और श्रीनगर
28 सितंबर चौथा शनिवार सभी जगह
29 सितंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article