Bhopal: बैंक कर्मचारियों ने भोपाल में किया प्रदर्शन, बोले- मांगें पूरी नहीं हुईं तो और बड़ा होगा आंदोलन

Bank Employees Protest Bhopal: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर पंजाब नेशनल बैंक, अरेरा हिल्स भोपाल जोनल ऑफिस के सामने बैंक कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

Bank Employees Protest Demands UFBU Bhopal

हाइलाइट्स

  • भोपाल में बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन
  • महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रदर्शन
  • बैंक कर्मचारियों ने दी चेतावनी

Bank Employees Protest Bhopal: भोपाल में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर पंजाब नेशनल बैंक, अरेरा हिल्स, भोपाल जोनल ऑफिस के सामने बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1900182638591119735

मांगों को लेकर प्रदर्शन

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) की केंद्रीय कमेटी के सदस्य और पंजाब नेशनल बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन, मध्य प्रदेश के महासचिव कॉमरेड विशाल धमेजा और मनीष भार्गव, भोपाल सर्कल अध्यक्ष AIPNBOA ने बताया कि यह प्रदर्शन केंद्रों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने, सभी आर्थिक मुद्दों के समाधान, पेंशन अपडेटेशन, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (NI Act) में संशोधन रोकने सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर किया गया है।

मांगें पूरी नहीं हुईं तो तेज होगा आंदोलन

बैंक अधिकारियों ने कहा कि यह हमारा चौथे चरण का प्रदर्शन है और आगे भी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के निर्देशानुसार यह आंदोलन जारी रहेगा। यदि सरकार और प्रशासन हमारी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लेते हैं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:केंद्र की इस योजना में मजदूरों को मिलती है पेंशन, ऐसे होगा आवेदन, पढ़ें पूरी प्रोसेस

प्रदर्शन में ये रहे शामिल

इस प्रदर्शन में वासुदेव सिंह, नितिन बिखनी, जय साबनानी, नीरज कुमार, राजकुमार खत्री, रमेश पांडे, शालिनी सिंह, विजय चोपड़े, मनोज चतुर्वेदी, दिनेश सिंह, मोहन मालवीय, मनीष यादव, दीपक, शशि, पूजिता यादव, मृग्या जैन, राजेश्वरी अय्यर सहित बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए।

भूल गए अपना UAN नंबर? इन सिंपल स्टेप्स से हो जाएगा रिकवर, देखें प्रोसेस

EPFO UAN Number Recover: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए एक बेहद जरूरी नंबर है, जो ईपीएफओ (EPFO) से जुड़े सभी कामों के लिए जरूरी होता है। चाहे PF बैलेंस चेक करना हो, नॉमिनी डिटेल्स अपडेट करना हो या फिर अकाउंट से जुड़ा कोई भी काम, UAN नंबर के बिना ये कुछ भी नहीं हो सकेगा। अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। जानिए अपना UAN नंबर रिकवर करने के आसान तरीके। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article