Bank EMI Hike : आपने लिया है इस बैंक से होम लोन, तो देनी होगी ज्यादा EMI

Bank EMI Hike : आपने लिया है इस बैंक से होम लोन, तो देनी होगी ज्यादा EMI

Union Bank of India MCLR Rate : अगर आपने होम लोन लिया है तो आप पर पैसों का बोझ बढ़ने वाला है। क्योंकि अगर आपने Union Bank of India से होम लोन लिया है तो यूनियन बैंक ने सभी अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते अब होम लोन की ईएमआई बढ़ कर आएगी। बैंक के इस फैसले के बाद से नई दरें 11 दिसंबर 2022 से लागू हो गई है। जो 10 जनवरी 2023 तक जारी रहेंगी।

क्या हैं नई दरें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ग्रहाक को 1 साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट के लिए 7.45 फीसदी ब्याज देना होगा। वहीं ओवरनाइट MCLR के लिए बैंक 6.70 फीसदी की रेट से ब्याज ले रहा है।

क्रेडिट स्कोर के मुताबिक होगी EMI

आपको बता दें कि होम लोन की ईएमआई आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार तय की जाएगी। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, होम लोन की दरें उतनी ही कम होंगी। बैंक ने कहा कि ब्याज की अप्रूव्ड रेट सभी नए यूनियन होम और यूनियन होम लोन ग्राहकों के लिए लागू रहेंगी। 800 और उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए होम लोन की दर 8.60% निर्धारित की गई है। जबकि 750 से 799 तक के क्रेडिट स्कोर के लिए यह दर 8.70% है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article