Indian Bank Alert: बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है जहां पर आने वाले दिन यानि की 18 दिसंबर रविवार को ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जहां पर इंडियन बैंक ने अपने अलर्ट में बताया कि बैंक की कुछ सर्विस रविवार को 4 घंटे तक ठप रहेगी।
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इंडियन बैंक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि, आपको बेहतर सर्विस देने के लिए 18 दिसंबर 2022 को 00:30 बजे से 04:30 बजे तक एक शेड्यूल मेंटेनेंस एक्टिविटी की योजना बनाई गई है. हमारी इंटरनेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और BBPS चालू नहीं रहेंगे. आपको हुई असुविधा के लिए खेद है और आपके सहयोग की बहुत सराहना करते हैं।
In order to serve you best, a scheduled maintenance activity is planned from 00:30 Hrs till 04:30 Hrs on 18th Dec 2022. Our Internet banking, UPI, mobile banking, IMPS & BBPS will not be operational. We regret the inconvenience caused & greatly appreciate your cooperation pic.twitter.com/2PGpCNrOOW
— Indian Bank (@MyIndianBank) December 17, 2022
घर बैठे खाता खोले बैंक में
आपको बताते चलें कि, यह बैंक जहां पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में एक है वहीं पर यह ग्राहकों को अपना घर बैठे खाता खोलने की सुविधा देता है. ब्रांच में आए बिना बैंक खाता खोलना चाहते हैं? कोई चिंता नहीं. इंडियन बैंक की वीडियो कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस (V-CIP) के साथ अब आप अपना बैंक खाता कभी भी, कहीं भी खोल सकते हैं। यहां पर इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 1,225 करोड़ रुपये रहा. फंसे कर्ज यानी एनपीए के लिए प्रावधान में कमी से बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़ा. बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,089 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।