हाइलाइट्स
-
आठ दिन पहले इलाज के लिए भारत आए थे सांसद अनवारुल
-
बांग्लादेश के सांसद कोलकाता में एक फ्लैट में मृत मिले
-
इस मर्डर में पुलिस ने तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया
Bangladesh MP Anwarul Murder: भारत में इलाज के लिए आए बांग्लादेश सांसद अनवारुल अजीम अनार बुधवार को कोलकाता के एक फ्लैट मृत पाए गए।
वे आठ दिन से लापता थे। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने कोलकाता पुलिस के हवाले से इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने तीन बांग्लादेशी आरोपियों को किया गिफ्तार
कोलकाता पुलिस के मुताबिक सांसद अनवारुल (Bangladesh MP Anwarul Murder) का शव न्यू टाउन इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।
पुलिस ने इस मामले में 3 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस इसे प्री-प्लान मर्डर बता रही है।
इलाज के लिए आए थे 12 मई को, अगले दिन से ही लापता थे
मीडिया रिपोर्ट (Bangladesh MP Anwarul Murder) के मुताबिक, सांसद अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए भारत (कोलकाता ) आए थे।
इसके अगले दिन ही सांसद अनवारुल लापता हो गए।
उनका 13 मई से फोन भी बंद आ रहा था। कोई कॉल रिसीव नहीं हो रही थी।
पुलिस के मुताबिक सांसद अनवारुल का मोबाइल 17 मई को बिहार के किसी इलाके में कुछ देर के लिए ऑन हुआ था।
उनके मोबाइल से परिवार के सदस्यों को मैसेज भेजे गए थे।
जिसमें बताया गया था कि वे (अनवारुल अजीम अनार ) नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
कौन थे अनवारुल अजीम अनार ?
अनवारुल अजीम अनार बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से सांसद हैं।
वे जेनैदाह-4 सीट से 2014, 2018 और 2024 में चुनाव जीते थे।
अनवारुल की मौत (Bangladesh MP Anwarul Murder) से पहले उनके परिवार वालों ने पीएम शेख हसीना से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी।
ये खबर भी पढ़ें: गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने आया ईमेल
दोस्त के घर की तलाशी, पुलिस CCTV फुटेज की जांच हो रही
पुलिस के मुताबिक अनवारुल 12 मई को कोलकाता आए थे और उसके बाद उसी रोज शाम 7 बजे के करीब अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
अगले दिन ( 13 मई ) दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने की बात कहकर दोस्त के घर से रवाना हुए थे।
उन्होंने कहा था कि वह शाम को लौटेंगे। अनवारुल ने कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली।
शाम को उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं। इसके बाद अनवारुल की लोकेशन नहीं (Bangladesh MP Anwarul Murder) मिली।
इसके बाद पुलिस ने अनवारुल के दोस्त गोपाल के घर की तलाशी ली है।
जिस फ्लैट में अनवारुल मृत मिले उस आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है।
बांग्लादेशी दूतावास भी लगातार पुलिस के संपर्क में है। बांग्लादेश सरकार ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।