Bangladesh Container Depot Fire: सीताकुंडू में कंटेनर में आग लगने से बड़ा हादसा, 22 लोगों की दर्दनाक मौत

Bangladesh Container Depot Fire: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बांग्लादेश में एक अंतर्देशीय कंटेनर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें 22 लोगों की मौत होने के साथ ही 450 से अधिक लोग गंभीर घायल हुए है।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा बीतो दिन शनिवार को सामने आया है जहां पर बंदरगाह शहर चटगांव से 40 किमी (25 मील) दूर सीताकुंडू में अचानक कंटेनर मे आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, हादसा इतना भयानक था कि, आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हादसे की जगह पर लोगों के अलावा घायलों में दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी शामिल है।
जानें किस वजह से हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, आग किस वजह से लगी इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। जहां पर मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, आग हाइड्रोजन पेरोक्साइड के एक कंटेनर से लगी होगी और जल्द ही से अन्य कंटेनरों में फैल गई। बता दें कि, ऐसी घटना 2020 में भी सामने आई है।
0 Comments